नवंबर 2020 में Honda की बिक्री में हुई 55 फीसदी की वृद्धि

Honda cars

होंडा ने भारतीय कार बाजार में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की है, हालांकि यह अभी भी बिक्री लिस्ट में काफी नीचे है

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Ltd) हाल के दिनों में भारतीय बाजार में अच्छी लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है। इस जापानी कार निर्माता ने नवंबर 2020 में भारत में 9,990 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा दर्ज करने में कामयाबी हासिल की ही और इस तरह कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 55 फीसदी की शानदार वृद्धि दर्ज की गई है।

इसके पहले होंडा ने नवंबर 2019 में केवल 6,459 यूनिट की बिक्री की थी। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि कंपनी की बिक्री मासिक आधार पर 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की है, क्योंकि अक्टूबर 2020 की बिक्री का आंकड़ा कुल 10,836 यूनिट था। हालांकि, यह बिक्री में केवल एक छोटी सी गिरावट है, जो कि ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है।

कंपनी ने पिछले महीने यानी नवंबर 2020 में भारतीय यात्री वाहन बाजार में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में कामयाबी हासिल की है। होंडा की मौजूदा बाजार हिस्सेदारी 3.5 प्रतिशत है, जो कि पिछले साल की तुलना में 1 प्रतिशत (2.5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी नवंबर 2019 में) की वृद्धि है। ब्रांड ने बिक्री चार्ट पर सातवें स्थान को बरकरार रखा है।

honda amaze special edition 1

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में, होंडा ने नई जेनरेशन की होंडा सिटी को सेडान को भारतीय बाजार में पेश किया था, जिसने खरीदारों के बीच ब्रांड की लोकप्रियता को बढ़ाया है। कंपनी की एल्ड होंडा सिटी भी बिक्री के लिए मार्केट में उपलब्ध है, जो कि ब्रांड की भारतीय बाजार में पकड़ बढ़ाने में मदद करती है।

इसके अलावा, होंडा ने अपने कुछ वाहनों के बीएस6 एडिशन को भी पेश किया है, जिससे डब्ल्यूआर-वी और जैज को मामूली कॉस्मेटिक अपडेट मिले हैं। हालांकि यहां यह बात भी ध्यान वाली है कि कंपनी के पोर्टफोलियों में नई सिटी के अलावा अन्य कोई कार नहीं आई है।

2020 Honda City-13

 

हालांकि ऐसी खबरें हैं कि कंपनी की एक नई सब-4-मीटर एसयूवी पर कार्य कर रही है, जो कि भारत में मारुति ब्रेजा और किआ सोनेट के मुकाबले लॉन्च की जाएगी। होंडा एक मिड साइज की एसयूवी भी साल 2021 के अंत तक ला सकती है, जो कि हुंडई क्रेटा के मुकाबले होगी।