Honda अगस्त 2020 ऑफर – City, Civic, WRV से Amaze तक

2020 Honda WR-V facelift1

इस डिस्काउंट स्कीम के तहत आने वाली होंडा कारों में अमेज़, डब्ल्यूआर-वी, सिटी और सिविक शामिल हैं

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने जुलाई 2020 में अपने तीन प्रोडक्ट को लॉन्च किया, जिसमें पांचवें जेनरेशन की होंडा सिटी (Honda City), डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट (Honda WR-V facelift) और सिविक (Honda Civic) बीएस6 डीजल शामिल हैं। इस जापानी वाहन निर्माता ने पिछले महीने जुलाई 2020 में घरेलू बाजार में 5,383 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जो कि जून 2020 में बेची गई 1,398 यूनिट्स की तुलना में 285 फीसदी की वृद्धि है।

होंडा कार्स इंडिया ने अपने बिक्री की इसी गति को बनाए रखने के लिए अपनी कारों की खरीद पर अगस्त 2020 के पूरे महीने विशेष कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दे रही है। ये छूट कंपनी की डीलरशिप्स के साथ-साथ आधिकारिक ऑनलाइन बिक्री पोर्टल पर भी दी जा रही है। हालांकि, डीलरशिप लोकेशन और स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर, छूट की दर अलग-अलग हो सकती है।

ग्राहक अगस्त 2020 में होंडा अमेज़ की खरीद 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनेस, 6,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 4,000 रूपए का रुपये की कॉर्पोरेट छूट प्राप्त कर सकते हैं। यह कार पांच साल की वारंटी पैकेज के साथ मिल रही है। इसके अलावा आने वाले महीनों में कंपनी इस कार के एक स्पेशल एडिशन को भी लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत रेग्यूलर मॉडल की तुलना में 15,000 रूपए ज्यादा होगी।

Honda Amaze

इसी तरह नई होंडा WR-V फेसलिफ्ट की खरीद पर 4,000 रुपए के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा 6,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस दे रही है। हाल ही इस कार को बीएस6 में अपग्रेड किया गया है और पेट्रोल एडिशन के लिए 8.50 लाख रुपये और डीजल एडिश के लिए 9.80 लाख रुपये की शुरुआती शोरूम कीमत है।

ग्राहकों को चौथे जनरेशन की बीएस6 होंडा सिटी के SV और V ट्रिम्स की खरीद पर 25,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस, 6,000 रुपये का लॉयल्टी बोनेस और 8,000 रुपये कॉर्पोरेट छूट दे रही है। कंपनी ने पिछले महीने ही पांचवे जेनरेशन की होंडा को कई नए फीचर्स, बढ़े डाइमेंशन और आकर्षक डिजाइन के साथ लॉन्च किया है।

Honda Civic Diesel-2

ग्राहक नई जेनरेशन होंडा सिटी की खरीद पर 6,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस पा सकते हैं, जबकि सबसे अंत में होंडा सिविक बीएस6 की खरीद पर भी छूट प्राप्त कर सकते हैं। यह छूट पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट के लिए है, जिसपर क्रमशः 1 लाख रुपये और 1.50 लाख रुपये की बड़ी नकद छूट मिल रही है। इसके अलावा कंपनी 6,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस और 8,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।