इलेक्ट्रिक सेगमेंट में होंडा और टीवीएस करेंगी बड़ा धमाका, लाएंगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

Honda-PCX-Electric.jpg

होंडा इंडिया 29 मार्च को अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अपनी रणनीति की घोषणा करेगी, जबकि टीवीएस के भी बिल्कुल नए मॉडल के निकट भविष्य में आने की उम्मीद है

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हाल के सालों में कई गतिविधि देखी जा रही है और ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी जैसे नए स्टार्ट-अप के आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ाने में मदद मिली है। अगले कुछ सालों में मुख्यधारा के ब्रांड इस सेगमेंट की क्षमता का लाभ उठाने के उद्देश्य से आएंगे और इससे प्रतिस्पर्धा और तेज होगी।

1. टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर

वर्तमान में टीवीएस मोटर कंपनी एकमात्र आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश करती है, लेकिन ब्रांड के सीईओ ने अगले डेढ़ साल में विभिन्न सेगमेंट में लाइनअप का विस्तार करने की अपनी योजना को पहले ही व्यक्त कर दिया है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की आगामी रेंज की पावर 5 kW से लेकर 25 kW के बीच होगी। आईक्यूब एक हब मोटर से लैस है जो 5 किलोवाट से अधिक पावर उत्पादन के लिए आदर्श नहीं है।

इस प्रकार निर्माता अपने भविष्य के लिए एक नए पावरट्रेन को विकसित कर सकती है, जो कि एक नया मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर हो सकता है। यह मोटर केसिंग में एक ट्रांसमिशन के माध्यम से रियर व्हील को पावर ट्रांसफर करता है। इलेक्ट्रिक मोटर और रियर व्हील अलग-अलग स्पीड से घूमेगा। सेटअप निकट भविष्य में आने वाले एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपना रास्ता खोज सकता है।

2. होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक

भारत में होंडा 29 मार्च को अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अपनी योजनाओं की घोषणा करेगी। ऐसा प्रतीत होता है कि इसका पेटेंट फाइलिंग इंटरनेट पर दिखाई दिया है। पेटेंट में इलेक्ट्रिक मोटर्स, चार्जर और कंट्रोलर से लेकर बैटरी पैक तक शामिल हैं। ये तस्वीर इलेक्ट्रिक स्कूटर की संभावित रूपरेखा की झलक भी देते हैं और यह भी देखा जा सकता है कि इसमें फ़्लोरबोर्ड के नीचे एक निश्चित बैटरी पैक होगा।

होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हब मोटर पीछे स्थित है, जबकि यह जापानी निर्माता एक स्वैपेबल बैटरी पैक पर भी काम कर सकती है। दरअसल होंडा अपने भविष्य के मॉडल के लिए ऐसी तकनीक का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। शुरूआत में इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल B2B ग्राहकों को लक्षित कर सकता है और डिजाइन मौजूदा एक्टिवा 6जी से काफी प्रेरित हो सकता है।