होंडा की आने वाली मिडसाइज एसयूवी सिटी के प्लेटफॉर्म पर आधारित है, वहीं सिट्रोएन की मिडसाइज एसयूवी C3 के समान सीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित है
कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई की क्रेटा मध्यम आकार एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी है। वर्तमान में इस मिडसाइज एसयूवी को मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशॉक और फॉक्सवैगन ताईगुन जैसी कारों से कड़ी टक्कर मिल रही है। आने वाले महीनों में इस सेगमेंट में दो नए मॉडल होंडा एलिवेट और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस लॉन्च होने वाले हैं। एक ओर तो होंडा की एलिवेट एसयूवी 6 जून को अपना डेब्यू करेगी और इसका मार्केट लॉन्च अगस्त तक होने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस 2023 के त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। आइए इन दोनों के बारे में संक्षिप्त रूप से जान लेते हैं।
1. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस
फ्रांसीसी वाहन निर्माता का दावा है कि सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में 90 प्रतिशत स्थानीयकरण है और इसलिए इस एसयूवी की कीमत काफी आक्रामक हो सकती है। कंपनी ने इसे CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म को रेखांकित किया है। यह मिडसाइज एसयूवी C3 के समान सीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जबकि एक्सटीरियर ने नियमित हैचबैक की तुलना में अधिक प्रीमियम और विकासवादी दृष्टिकोण लिया है। इंटीरियर में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइव मोड, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स आदि उपलब्ध होंगे।
इस मिडसाइज एसयूवी को पावर देने के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन प्राप्त करेगी। यह इंजन 110 बीएचपी की अधिकतम पावर और 190 एनएम का टार्क प्रदान करने में सक्षम होगा। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कार निर्माता बाद के चरण में इसे इलेक्ट्रिक अवतार भी दे सकती है। भारत में C3 एयरक्रॉस एसयूवी की कीमत 9 लाख रुपये से शुरू होकर 15 लाख रुपये तक जाने की उम्मीद है।
2. होंडा एलिवेट
जापानी कार निर्माता होंडा की आने वाली मिडसाइज एसयूवी सिटी के प्लेटफॉर्म पर आधारित है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस जैसी मिडसाइज एसयूवी से होने वाला है। हाल ही में कार निर्माता ने सनरूफ सहित इसकी कुछ डिज़ाइन विशेषताओं की आंशिक पुष्टि करते हुए आधिकारिक रूप से एक तस्वीर जारी की थी। होंडा एलिवेट की लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी और इसे 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।
ये पेट्रोल यूनिट 121बीएचपी की पीक पावर और 145 एनएम का टार्क पैदा करता है। लॉन्च होने के बाद इसे सिटी की तरह हाइब्रिड इंजन भी दिया जा सकता है। कीमत की बात करें तो एलिवेट एसयूवी के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत लगभग 11 लाख रुपये और टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 18.50 लाख रूपए हो सकती है।