भारत में Honda Amaze Special Edition हुई लॉन्च, कीमत 7 लाख रूपये से शुरू

honda amaze special edition 1

नई Honda Amaze स्पेशल एडिशन S ट्रिम पर आधारित है, लेकिन कुछ नए फीचर्स के साथ इसमें कुछ सौंदर्य संबंधी बदलाव भी किए गए हैं

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड त्यौहारी सीजन के लिए अक्टूबर महीने में बड़े डिस्कांउट ऑफर लेकर आयी है। होंडा द ग्रेट होंडा फेस्ट ’स्कीम के तहत ये सभी ऑफर कंपनी के पोर्टफोलियो में हैं जो 30,000 रुपये से लेकर 2.50 लाख रुपये तक अलग अलग वैरिएंट पर उपलब्ध है।

कंपनी ने इस त्यौहारी सीजन में अपने सभी शोरूम पर ज्यादा से ज्यादा खरीदारों को आकर्षित करने के लिए कई डिस्कांउट ऑफर चलाये है। इसी के तहत कंपनी ने होंडा अमेज परिवार सेडान का एक स्पेशल एडिशन भी पेश किया है। रेगुलर अमेज़ के साथ 12,000 रुपये की एक्सटेंडड वारंटी मुफ्त है और 15,000 रुपये तक के लाभ के साथ पेट्रोल ट्रिम पर 20,000 रुपये और डीजल ट्रिम पर 10,000 रुपये का डिस्कांउट दिया जा रहा है। यह ऑफर स्पेशल एडिशन पर नहीं है।

होंडा अमेज स्पेशल एडिशन पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के एमटी और सीवीटी ट्रिम्स के एस ग्रेड पर आधारित है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि Amaze S ग्रेड सबसे ज्यादा बिकने वाला वैरिएंट है और इन नए फीचर्स और स्पेशल प्राइसिंग के साथ-साथ खरीदारों से इसकी अपील को और बढ़ाया जा सकता है। स्पेशल एडिशन होंडा अमेज़ पर फ़ीचर अपडेट में नए बॉडी ग्राफिक्स और ’स्पेशल एडिशन’ लोगो शामिल है, जबकि इंटिरियर में नए सीट कवर और एर्गोनॉमिक रूप से तैनात स्लाइडिंग आर्मरेस्ट के संदर्भ में कुछ अपडेट भी मिलते हैं। Amaze के स्पेशल एडिशन को Digipad 2.0, 17.7 इंच के टचस्क्रीन एडवांस्ड डिस्प्ले ऑडियो सिस्टम के साथ अपडेट किया गया है।

स्पेशल एडिशन में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें BS6 1.5 लीटर iDTEC डीजल इंजन आता है जो कि 99 hp की पावर और 200 Nm टॉर्क जनरेट करता है, जबकि CVT गियरबॉक्स की पावर और टॉर्क क्रमशः 79 hp और 160 Nm पर है। Honda Amaze 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 89.6 PS की पावर और 110 Nm टॉर्क बनाता है जो क्रमशः मैनुअल और CVT के लिए 18.6 किमी / लीटर और 18.3 किमी / लीटर की माइलेज का दावा करता है।

होंडा अमेज के स्पेशल एडिशन पेट्रोल मैनुअल की कीमत 7 लाख रुपए है। स्पेशल एडिशन अमेज पेट्रोल CVT वैरिएंट 7.90 लाख रुपये है, जबकि डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत Rs.8.90 लाख है। होंडा अमेज स्पेशल एडिशन के टॉप मॉडल वैरिएंट की कीमत 9.10 लाख रूपए है।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग एंड सेल्स के उपाध्यक्ष और निदेशक, श्री राजेश गोयल ने कहा, हम त्योहारी सीजन से पहले अमेज़ के स्पेशल एडिशन की पेशकश करते हुए बेहद खुश हैं। Amaze S ग्रेड मॉडल सबसे अधिक बिकने वाले ग्रेड में से एक है। एस ग्रेड पर आधारित विशेष वर्जन में स्मार्ट नई सुविधाओं को शामिल करने के साथ ऑवर ऑल पैकेज की कीमत आकर्षक है।