भारत में होंडा अमेज सीएनजी टेस्टिंग के दौरान आई नजर

honda amaze

भारत में लॉन्च होने पर होंडा एमेज सीएनजी का मुकाबला हुंडई औरा, आगामी मारूति डिजायर सीएनजी और टाटा टिगोर सीएनजी से होगा

भारत में 1 अप्रैल 2020 से बीएस6 मानकों के लागू होने के बाद से कुछ कंपनियों ने अपना ध्यान सीएनजी कारों की ओर केंद्रित  कर रखा है और अब इस सेगमेंट में होंडा कार्स इंडिया भी शामिल होने जा रहा है। होंडा भारत में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान होंडा अमेज के सीएनजी वैरिएंट पर विचार कर रही है और हाल ही में इस मॉडल को रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

सामने आई तस्वीरों में अमेज सीएनजी के बारे में काफी कुछ जानकारी मिल रही है और इस टेस्टिंग प्रोटोटाइप को डार्क ब्राउन कलर के साथ देखा गया है, जिसमें एग्जॉस्ट से जुड़ी एक उत्सर्जन टेस्टिंग किट भी है। इससे स्पष्ट है कि कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च करेगी। अमेज सीएनजी के इस वीडियो को व्लॉगर अनुभव चौहान द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

यह जापानी ब्रांड भारत में अमेज को पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश करता है। इस तरह एक अन्य सीएनजी विकल्प न केवल अमेज के रेंज का विस्तार करेगा, बल्कि डीजल पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों के बीच खरीददारों के एक बड़े वर्ग को अपनी ओर आकर्षित करने करने में मदद करेगा।

दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में अमेज के प्रतिद्वंद्वी मारुति डिजायर सीएनजी को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे स्पष्ट है दोनों जापानी निर्माता जल्द ही सीएनजी पावरट्रेन के साथ पेश की गई अपनी सबकॉम्पैक्ट सेडान को पेश करेंगी। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत में केवल मारुति और होंडा ही नहीं बल्कि टाटा मोटर्स भी अपनी सब कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर को सीएनजी किट के साथ पेश करेगी।

वर्तमान में हुंडई औरा इस सेगमेंट की एकमात्र कार है जो अपने पावरट्रेन को CNG विकल्प प्रदान करती है। वर्तमान में अमेज़ के साथ दो इंजन विकल्पों की पेशकश की जाती है, जिसमें पहला 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल यूनिट है और दूसरा 1.5-लीटर i-DTEC डीजल यूनिट है। पेट्रोल यूनिट 89 बीएचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

दूसरी ओर डीजल इंजन 99 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल है। होंडा अगले महीने अमेज फेसलिफ्ट को भी लॉन्च करने जा रही है। कुछ डीलरों ने 17 अगस्त को इसकी आधिकारिक लॉन्च से पहले अपडेटेड कॉम्पैक्ट सेडान के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है।