Honda Activa बना 2.5 करोड़ यूनिट की बिक्री करने वाला पहला स्कूटर

Honda Activa

होंडा एक्टिवा ब्रांड को भारत में साल 2001 से ही बेचा जा रहा है और नए तकनीक व अपग्रेड के साथ इस स्कूटर ने बिक्री का नया इतिहास रचा है

Honda 2Wheelers India ने अपने सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले स्कूटर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की बिक्री का इतिहास रच दिया है। कंपनी ने अब तक इस स्कूटर की भारत में 2.5 करोड़ यूनिट की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है, इसके साथ ही यह ऐसा करने वाला भारत का पहला स्कूटर भी बन गया है।

बता दें कि इस जापानी निर्माता ने साल 2001 में एक्टिवा को पेश किया था, जहाँ इसे 102 सीसी वाला इंजन मिला था। यह स्कूटर केवल 55 महीनों की अवधि में एक मिलियन की बिक्री का आंकड़ा पार करके मार्केट लीडर बन गया था। इसके बाद कंपनी ने बेहतर माइलेज के साथ बड़े इंजन यानि 110 सीसी इंजन के साथ दूसरी पीढ़ी की एक्टिवा को पेश किया।

दूसरी पीढ़ी के साथ एक्टिवा में पहली बार कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम को जोड़ा गया था, जबकि 2008-09 की अवधि में नियमित आधार पर हर महीने 50,000 यूनिट की बिक्री हुई और 2012-13 में कुल बिक्री का आंकड़ा पांच मिलियन को पार गया। इसी दौरान स्कूरटर की मासिक बिक्री 1 लाख प्रति माह यूनिट तक पहुंच गई थी।

इसी दौरान कंपनी ने एक्टिवा को होंडा इको तकनीक (एचईटी) के साथ अपनी बढ़त को मजबूत करने के लिए पेश किया, जबकि साल 2014-15 की अवधि में, एक्टिवा 125 को लॉन्च किया गया था और इसने भारत में नंबर एक दोपहिया ब्रांड बनने में कंपनी की सहायता की।

साल 2015-16 तक इस स्कूटर का अच्छा दौर जारी रहा और एक्टिवा ब्रांड की बिक्री एक करोड़ यूनिट के पार हो गई, जबकि पिछले पांच वर्षों में होंडा एक्टिवा ने 2.5 करोड़ की बिक्री तक पहुंचने के लिए 1.5 करोड़ अन्य ग्राहक प्राप्त भी किए। इसके बाद साल 2017-18 की अवधि में, एक्टिवा 5 जी को नए डीलक्स एडिशन के साथ लॉन्च किया गया था, जिसमें एलईडी हेडलैम्प और स्थिति लैंप, डिजिटल-एनालॉग मीटर और सीट ओपनर स्विच के साथ 4-इन -1 लॉक था।

भारत में बीएस6 मानकों की घोषणा होने के बाद पहला बीएस6 स्कूटर लॉन्च हुआ। एक्टिवा 6 जी को 13 प्रतिशत ज्यादा माइलेज और 125 सीसी एडिशन के साथ लॉन्च किया गया था, और इसे पेटेंट एसीजी स्टार्टर मोटर, टंबल फ्लो टेक्नोलॉजी, आइडलिंग स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, साइड स्टैंड इंडिकेटर और वैकल्पिक 6 साल विस्तारित वारंटी मिली।

अब होंडा ने भारत में एक्टिवा के 20 साल की उपस्थिति का जश्न मना रही है और इसे मनाने के लिए कंपनी ने हाल ही में एक्टिवा का 20वां एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया था, जिसमें कई नए विजुअल अपडेट और नई पेंट स्कीम शामिल है। कुल मिलाकर एक्टिवा का सफर भारत में शानदार रहा है।