होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कीमत 80,734 रूपए

honda activa limited edition

होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन मैट स्टील ब्लैक मेटैलिक और पर्ल सायरन ब्लू के साथ 2 रंगो में उपलब्ध है

देश की सबसे बड़ी स्कूटर निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने एक्टिवा लिमिटेड एडिशन को 80,734 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की आकर्षक कीमत पर पेश किया है। नया होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन कार्यात्मक डिजाइन और बेहतर सवारी अनुभव के साथ परिष्कार के एक बेजोड़ पैकेज का वादा करता है। बुकिंग अब शुरू हो गई है और यह सीमित अवधि के लिए देश भर में सभी होंडा रेड विंग डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।

होंडा की नई लिमिटेड एडिशन पेशकश का परिचय देते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के निदेशक, बिक्री और विपणन, श्री योगेश माथुर ने कहा, “हम आकर्षक लुक, स्मार्ट एडवांस, सुविधाएँ और एक विश्वसनीय विश्वसनीय इंजन के साथ शुभ त्योहारी सीज़न से पहले एक्टिवा लिमिटेड एडिशन के लॉन्च की घोषणा करते हुए प्रसन्न हैं। जैसे-जैसे हम ग्राहकों की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करते हैं, एचएमएसआई एक बेजोड़ स्वामित्व अनुभव प्रदान करने के लिए मानकों को बढ़ाना और नए जमाने की पेशकशें पेश करना जारी रखेगा।”

अपनी प्रतिष्ठित डिज़ाइन पहचान को आगे बढ़ाते हुए, एक्टिवा लिमिटेड एडिशन भारत के सबसे पसंदीदा स्कूटर की शैली की छवि को बेहतर गहरे रंग की थीम और काले क्रोम तत्वों और साथ ही बॉडी पैनल पर आकर्षक धारियों के साथ के साथ आगे बढ़ाता है। एक्टिवा 3D लोगो को प्रीमियम ब्लैक क्रोम गार्निश मिलता है, जबकि रियर ग्रैब रेल को बॉडी कलर डार्क फिनिश मिलती है।

honda activa limited edition-2

नए जमाने के युवा खरीदारों के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया एक्टिवा लिमिटेड एडिशन दो आकर्षक रंगों: मैट स्टील ब्लैक मेटैलिक और पर्ल सायरन ब्लू में उपलब्ध है। समग्र सुविधा कारक को और बढ़ाते हुए अब इसमें DLX वेरिएंट में भी अलॉय व्हील मिलते हैं, जबकि टॉप-स्पेक वेरिएंट में होंडा की क्रांतिकारी स्मार्ट चाबी है।

एक्टिवा लिमिटेड एडिशन को पावर देने के लिए 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, BSVI OBD2 अनुपालक PGM-FI इंजन मिलता है जो 7.8 पीएस की पावर और 8.90 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया इस स्कूटर पर विशेष 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल मानक + 7 साल वैकल्पिक) भी दे रहा है।

वही हाल ही में कंपनी ने होंडा SP125 स्पोर्ट्स एडिशन को भी लॉन्च किया था और इसकी कीमत 90,567 रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसमें कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं और यह ब्लू मेटैलिक और हेवी ग्रे मेटैलिक के साथ 2 रंगों में उपलब्ध है।