भारत में Honda Activa 6G 20th Anniversary एडिशन हुई लॉन्च, कीमत 66,816 रूपए

Honda Activa 6G 20 years edition-2

होंडा एक्टिवा को भारत में 20 साल पहले लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसके 20 साल पूरा होने पर स्कूटर का एक नया ब्राउन कलर वेरिएंट पेश किया है

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) ने भारतीय दोपहिया उद्योग में अपनी महत्वपूर्ण जगह बनाई है और स्कूटर सेगमेंट में इस दोपहिया वाहन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। पिछले दो दशक से इसे खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अब तक इसे 2 करोड़ से अधिक भारतीय ग्राहक मिल चुके हैं। कंपनी इस स्कूटर के बीसवें साल का जश्न मना रही है।

कंपनी ने इस अवसर पर होंडा एक्टिवा 6जी के एक विशेष एडिशन (Honda Activa 6G) को पेश किया है, जिसे विशेष रूप से एक नया मैट ब्राउन कलर मिला है। इस स्पेशल स्कूटर में ब्राउन ग्रैब-रेल, 20वीं Anniversary का लोगो और गोल्डन एक्टिवा लोगो है। फ्रंट में नई स्ट्रिप है, जबकि फ्रंट और रियर टायर में ब्लैक स्टील के व्हील कलर हैं। स्कूटर में किया गया कॉस्मेटिक अपग्रेड शानदार है। इसके पहले कंपनी ने 2009 में स्कूटर में कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम, 2013 में होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET), और 2020 एक्टिवा 6G में अन्य इनपुट के बीच स्मार्ट पावर (eSP) तकनीक को जोड़ा है।

इस बारे में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ Atsushi Ogata ने कहा कि एक्टिवा का जन्म 20 साल पहले हुआ था और होंडा ने अपने पहले मॉडल के साथ द पावर ऑफ ड्रीम्स ऑफ इंडिया का एहसास किया था। इस बारे में कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग के निदेशक यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि हर महीने नए ग्राहकों को प्रसन्न करना, एक्टिवा भारत के टू व्हीलर उद्योग का मशाल वाहक है।

Honda Activa 6G 20 years editionस्कूटर में पावर देने के लिए 110cc PGM-FI HET (Honda Eco Technology) यूनिट है, जो कि 10 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देता है और 8,000 आरपीएम पर 7.68 एचपी की पावर और 5,250 आरपीएम पर 8.79 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट सीवीटी से जुड़ी है।

स्कूटर में लगाई ईएसपी और होंडा एसीजी स्टार्टर इसे अच्छी शुरूआत देती है और टेलिस्कोपिक सस्पेंशन व बढ़ी हुई ग्राउंड क्लीयरेंस से उबड़-खाबड़ सड़कों पर सवारी की गुणवत्ता में सुधार होता है। ड्यूल फ़ंक्शन स्विच के माध्यम से फ्यूल कैप का उपयोग करना आसान है और 12 इंच का बड़ा व्हील अतिरिक्त है।

Honda Activa 6G 20 years edition-2

कीमत की बात करें तो इस स्पेशल एडिशन के स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए 66,816 रुपये तय की गई है, जबकि डीलक्स वेरिएंट के लिए 68,316 रुपये (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम, हरियाणा) तय की गई। इस तरह इस स्कूटर की कीमत अपने रेग्यूलर वेरिएंट से 1,500 रूपए ज्यादा है, जो कि क्रमशः 65,419 रूपए 66,919 (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम, हरियाणा) रूपए है।