महिंद्रा एक्सयूवी700 और थार एसयूवी को अब किराए पर ला सकते हैं घर

Mahindra XUV700

महिंद्रा ने इस सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के लिए वाहन लीजिंग प्लेटफॉर्म क्विकलीज के साथ समझौता किया है, जिसके तहत भारत के 8 शहरों में यह सेवा शुरू की गई है

किसी कार को घर ले आना ज्यादातर व्यक्तियों का सपना होता है, लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं, जो इसमें या तो सक्षम नहीं होते या लंबे समय तक कार को साथ में रखने के इच्छुक नहीं होते हैं। महिंद्रा ने लोगों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए वाहन लीजिंग प्लेटफॉर्म Qyicklyz के साथ समझौता किया है, जिसके तहत खरीददार महिंद्रा कारों को अपने घर किराए पर ला सकते हैं।

इस तरह अगर आप महिंद्रा एक्सयूवी700 या नई थार एसयूवी को घर लाने की मंशा रखते हैं, तो ब्रांड के सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत ऐसा संभव है। इस प्लान के तहत खरीददार महिंद्रा की किसी कार को घर ला सकते हैं। यह सब्सक्रिप्शन प्लान महिंद्रा ऑटो की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप नेटवर्क के साथ-साथ क्विकलीज पर भी उपलब्ध होगा।

कंपनी का कहना है कि यह सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम मुंबई, पुणे, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई सहित पूरे भारत के 8 शहरों में उपलब्ध है और इसके लिए खरीददारों को 21,000 रुपया हर महीने वहन करना होगा। इसमें किराये में बिना किसी अतिरिक्त डाउन पेमेंट के बीमा, रखरखाव और रोड किनारे की सहायता की लागत शामिल है।Mahindra-thar.jpgयह प्लान 4 महीने से 60 महीने के लिए है और खरीददार अंत में अपने पसंदीदा वाहनों को वापस करने, वापस खरीदने या नए मॉडल में अपग्रेड करने का विकल्प चुन सकते हैं। इसे लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा में ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय नाकरा ने कहा कि इस मॉडल को विशेष रूप से ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

उन्होंने कहा कि Quiklyz हमें भारत के बढ़ते कार लीजिंग बाजार की क्षमता को लक्षित करने और लाभ उठाने में मदद करेगा और हमारे उपभोक्ता पोर्टफोलियो को और बड़ा करेगा। वहीं Quiklyz सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड तुरा मोहम्मद ने कहा कि वाहन लीजिंग और सब्सक्रिप्शन किसी गाड़ी तक पहुँचने का एक नया सामान्य और लागत प्रभावी साधन बनता जा रहा है, जिसमें अगले 5-10 वर्षों में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है।Mahindra XUV700-13

बता दें कि महिंद्रा थार को 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, पेट्रोल और 2.2-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जिसमें पहला यूनिट 150 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 130 पीएस और 300 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 4WD सिस्टम के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल है। इसकी कीमत 13.17 लाख से 15.53 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक है।

वहीं महिंद्रा एक्सयूवी700 भारत में 2.0-लीटर टर्बो जीडीआई एमस्टैलियन पेट्रोल (195 बीएचपी/380 एनएम) और 2.2-लीटर, mHawk टर्बो डीजल इंजन (182 बीएचपी/420 एनएम और ऑटोमैटिक 450 एनएम) के साथ उपलब्ध है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल है, जबकि टॉप डीजल वेरिएंट को ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। इसकी कीमत 12.96 लाख रूपए से लेकर 23.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक है।