हिमालयन पर आधारित रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 ऑनलाइन हुई लीक

Upcoming-Road-biased-Royal-Enfield-Himalayan-1

आगामी रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को हिमालयन में ड्यूटी कर रहे 411 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर से संचालित किए जाने की उम्मीद है

रॉयल एनफील्ड भारत में नई मोटरसाइकिलों की एक सीरीज पर कार्य कर रही है, जिसमें नई जेनरेशन क्लासिक 350, हंटर 350 और 650 क्रूजर शामिल है। हाल ही में कंपनी को एक और नई मोटरसाइकिल की टेस्टिंग करते हुए देखा गया है, जो कि हिमालयन का एक स्क्रैम्बलर वर्जन प्रतीत होता है। कंपनी ने देश में पहले ही स्क्रैम नाम के लिए ट्रेडमार्क दायर किया है, जिसके नाम का इस्तेमाल इस मॉडल के लिए किया जा सकता है।

हाल ही में इस रॉयल एनफील्ड मोटरासाइकिल की एक नई तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है, जो इस आगामी मॉडल के बारे में जानकारी देती है। इस मोटरसाइकिल में हिमालयन की तुलना में बहुत सारे बदलाव देखे जा सकते है, जो कि एक नए हेडलैम्प काउल को सपोर्ट करती है, जबकि हेडलैंप को अब फ्रंट फोर्क्स पर लगाया गया है। वहीं इसका फ्रंट व्हील हिमालयन के साथ पेश किए गए 21-इंच के यूनिट से छोटा है।

हालाँकि टायर अभी भी ड्यूल परपज वाले रबर के लगते हैं, जबकि इसके फ्रंट सबफ्रेम को हटा दिया गया है और फ्यूल टैंक पर नया कवर देखा जा सकता है। रियर में लगे लगेज रैक को हटा दिया गया है। तस्वीरों में पैनियर की एक जोड़ी भी देखी जा सकती है, जिसे हम उत्पादन वर्जन पर सहायक उपकरण के रूप में पेश किए जानें की उम्मीद करते हैं।बारीकी से देखने पर मोटरसाइकिल का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी काफी अलग नजर आता है, जो कि हिमालयन के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के बजाय अपेक्षाकृत ज्यादा सिंपल लगता है और यह मूलतः हाल ही में लॉन्च की गई मीटिओर 350 की तरह दिखता है। छोटा पॉड संभवतः ट्रिपर नेविगेशन स्क्रीन है, जिसे पहले हिमालयन में भी जोड़ा गया है। इसके अलावा साइड पैनल में भी एक अलग डिज़ाइन देखा जा सकता है।

पावरट्रेन की बात करें तो इसे 411 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की उम्मीद है, जो कि 24.31 पीएस की पावर और 32 न्यटून मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है। यह पावरट्रेन मौजूदा हिमायलन में भी ड्यूटी करता है। कंपनी नए मॉडल के साथ पावर आउटपुट में कुछ अपडेट कर सकती है, लेकिन पावरट्रेन पहले की तरह होगा।छोटे फ्रंट व्हील के साथ आगामी रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में ऑफरोड हिमालयन की तुलना में बेहतर ऑन रोड हैंडलिंग विशेषताओं की पेशकश होने की उम्मीद है और इसे इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। फिलहाल कंपनी नई जेनरेशन क्लासिक 350 को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसे इसी महीने में लॉन्च किया जा सकता है।