भारत में हीरो का पहला इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन मार्च 2022 में हो सकता है लॉन्च

Hero Electric Scooter

हीरो मोटोकॉर्प भारत में किफायती रेंज के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों से लेकर प्रीमियम रेंज तक के दोपहिया वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना रही है

भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बन रही संभावनाओं को देखते हुए अब भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी इस सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने हाल ही में कहा है कि हीरो मोटोकॉर्प मार्च 2022 में अपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करने में सक्षम है।

हीरो ने यह भी कहा है कि वह कई तरह के प्रीमियम उत्पाद लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसका उत्पादन आंध्र प्रदेश में चित्तूर के मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किया जाएगा। कंपनी पिछले 12 महीनों में अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर पहले ही जारी कर चुकी है, जबकि इसके पहले एक प्रोपोटाइप को पिछले साल जयपुर में ब्रांड के आर एंड डी सेंटर के पास देखा गया था।

हालांकि अभी तक इस ई-स्कूटर का डिज़ाइन विवरण उपलब्ध नहीं है। इसलिए हम स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कह सकते हैं और हमें कंपनी की ओर मिलने वाली प्रतिक्रिया का इंतजार करना होगा, लेकिन माना जा रहा है कि अगर यह भारत में लॉन्च होता है तो इसका मुकाबला बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, औला एस1 और सिपंल वन आदि से होगा।hero duet electric

दरअसल हीरो मोटोकॉर्प के सीएफओ निरंजन गुप्ता ने कहा है कि कंपनी अंततः सभी सेगमेंट को कवर करेगी, फिर वह चाहे प्रीमियम सेगमेंट हो, मध्यम सोगमेंट या मास मार्केट वाहन हो। कंपनी का लक्ष्य सभी के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन की अनुमति देना है, जो वर्ग समूह के लोगों के लिए उपयुक्त हो।

उन्होंने कहा है कि हमारा यही प्रयास है कि हमें वास्तव में पूरे सेगमेंट में फैलाना चाहिए और तदनुसार पूरे भौगोलिक क्षेत्रों में भी स्पष्ट रूप से वाहनों का निर्माण करना चाहिए। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प एथर पावर और गोगोरो में अपनी निवेश जारी रखेगी। कंपनी ने इन दोनों कंपनियों में पहले ही काफी निवेश कर रखा है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम करने के अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने भारत पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड (बीपीसीएल) से भी हाथ मिलाया है ताकि पूरे देश में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा सके। यह ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की चार्जिंग में मदद करेगा। कंपनी अपने नए उत्पादों के साथ बड़े बाजार वर्ग को लक्षित करके बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की कवायद करेगी।

इसके अलावा हीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा समूह ने पिछले दिनों एक साझेदारी की घोषणा की है, जिसका क्षमता लगभग 150 करोड़ रूपए है, जो अगले पाँच सालों तक जारी रहेगी। इसके तहत महिंद्रा समूह अपने पीथमपुर फैसलिटी में हीरो ऑप्टिमा और NYX स्कूटर का निर्माण करेगी। महिंद्रा समूह के साथ इस साझेदारी की मदद से हीरो इलेक्ट्रिक का लक्ष्य इस साल के अंत तक प्रति वर्ष एक मिलियन इलेक्ट्रिक वाहन का उत्पादन करना है।