अगस्त 2020 में नई Hero Xtreme 160R की बिक्री 12,000 यूनिट के पार

Hero Xtreme 160R2

अगस्त 2020 में हीरो Xtreme 160R ने अच्छी बिक्री संख्या जारी रखी क्योंकि इसकी 12,000 से अधिक यूनिट बेची गईं

हीरो मोटोक़ॉर्प (Hero MotoCorp) ने जून 2020 में भारत में हीरो एक्सट्रीम 160R (Hero Xtreme 160R) को लॉन्च किया था और इसे अपनी शुरुआत से ही ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया। यह स्पोर्टी नेक्ड स्ट्रीट फाइटर निस्संदेह बाजार के सबसे रोमांचक उत्पादों में से एक है और इसका मुकाबला बजाज पल्सर NS160, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160वी (TVS Apache RTR 160 4V) और होंडा हॉर्नेन्ट 2.0 (Honda Hornet 2.0) से है।

बता दें कि Xtreme 160R अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है और इसकी कीमत 99,950 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए से शुरू है। इसकी स्टाइलिंग 200R से प्रभावित है और Xtreme 160R में अधिक आक्रामक अनूठा रुख है। कंपनी ने पिछले महीने, 12,037 यूनिट रजिस्टर्ड की और अपनी अच्छी बिक्री जारी रखी। इस बाइक ने अपने पहले महीने में 6,639 यूनिट की बिक्री की थी ।

बता दें कि Xtreme 160R को फरवरी 2020 में हीरो वर्ल्ड इवेंट में नए पैशन प्रो और ग्लैमर के साथ दिखाया गया था। यह पहले से प्रदर्शित की गई 1.R कॉन्सेप्ट पर आधारित है और इसके टॉप-स्पेक ड्यूल डिस्क वर्जन की कीमत 1.03 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए है। पावर देने के लिए बाइक में 163 सीसी वाले सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है।

Hero Xtreme 160R1

बाइक का फ्यूल इंजेक्टेड मोटर 8,500 आरपीएम पर 15 बीएचपी की अधिकतम पावर उत्पन्न करने में सक्षम है। बाइक का कुल वजन 138.5 किलोग्राम वजन है, जबकि सीट की ऊंचाई 1,052 मिमी और फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर है। यह बाइक 4.7 सेकंड में शून्य से 60 किमी प्रति घंटे तक स्पीड पकड़ सकती है।

फीचर्स की बात करें तो Hero Xtreme 160R एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन, हज़ार्ड लैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, सिंगल चैनल ABS सिस्टम, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक से लैस है और इसे वाइब्रेंट ब्लू, स्पोर्ट्स रेड और पर्ल सिल्वर व्हाइट कलर में बेचा जाता है।

bs6-hero-xtreme-160R-5

अगस्त की बिक्री में हीरो ने 20.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, क्योंकि पिछले साल इसी अवधि में उसने मोटरसाइकिल और स्कूटर की 6,85,047 इकाइयाँ दर्ज की थीं। हालांकि, जुलाई 2020 की तुलना में, कंपनी ने बिक्री में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि उस अवधि के दौरान 5,35,810 इकाइयाँ दर्ज की गई थीं।