हीरो एक्स्ट्रीम 440R नेकेड मोटरसाइकिल भारत में अगले साल होगी लॉन्च

hero hastur concept
Representational

हीरो एक्स्ट्रीम 440R नेकेड कथित तौर पर उसी 440 सीसी एयर-कूल्ड इंजन से लैस होगी जो आगामी हार्ले-डेविडसन X440 में दिया जाने वाला है

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और 4-वॉल्व तकनीक के साथ अपडेटेड हीरो एक्स्ट्रीम 160आर को घरेलू बाजार में पेश किया है और इसकी कीमत 1.27 लाख रूपए से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 1.36 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी का कहना है वह हर तिमाही में एक नई बाइक पेश करने वाली है।

2023 हीरो एक्स्ट्रीम 160R के बाद आने वाले महीनों में नई जनरेशन करिज्मा एक्सएमआर को पेश किया जाएगा, जबकि हाल ही में हीरो पैशन प्लस को लॉन्च किया गया था। वहीं हीरो एक्स्ट्रीम 200एस 4वी को भी जल्द ही पेश किये जानें की उम्मीद है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हार्ले-डेविडसन के साथ साझेदारी से बनाई जा रही पहली मोटरसाइकिल की कीमतों की घोषणा 5 जुलाई, 2023 को की जाएगी।

मोटरसाइकिल और स्कूटर की आगामी रेंज के अलावा कंपनी बाइक्स के फ्लैगशिप प्रीमियम पोर्टफोलियो पर भी काम कर रहा है और इसमें कम से कम शुरुआत में तीन नए मॉडल शामिल होंगे। कंपनी हीरो एक्सपल्स 400 और एक्सट्रीम 400S (करिज्मा 400) में नया 420 सीसी लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल कर सकती है और कथित तौर पर हीरो एक्सपल्स 2025 की शुरुआत में शोरूम में आ जाएगी।

hero xf3r concept

वहीं कंपनी एडवेंचर टूरर के साथ-साथ फेयर्ड सुपरस्पोर्ट बाइक्स पर पर भी काम कर रही हैं। कुछ समय पहले भारतीय सड़कों पर इन्हे परीक्षण के दौरान देखा भी गया था। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार हीरो एक बिल्कुल नई और नेकेड स्ट्रीटफाइटर मोटरसाइकिल को विकसित कर रही है जिसे एक्सट्रीम 440R कहा जा सकता है। अनुमान है कि ये बाइक आगामी हार्ले-डेविडसन X440 में पाए जाने वाले 440 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस होगी।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हीरो एक्सट्रीम440आर को चुनिंदा लोगों को दिखाया गया था। इसे प्रीमियम बिट्स के साथ एक आक्रामक स्टाइल दी गई है। इस नेकेड बाइक को हार्ले डैविडसन एक्स440 के साथ पेश किया गया था और ब्रांड अपने डिजाइन पर ग्राहकों की प्रतिक्रिया मांग रहा था। इन दोनों मोटरसाइकिलों पर कथित तौर पर कोई ब्रांडिंग नहीं थी।

यह ध्यान देने योग्य है कि एक नया 210 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन करिज्मा एक्सएमआर के साथ शुरू होगा और इस प्रकार हीरो के पास अगले कुछ वर्षों में 200-450 सीसी स्पेस में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए तीन नए इंजन प्लेटफॉर्म हैं। कहा जा रहा है कि आगामी हीरो एक्सट्रीम 440आर अगले साल बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।