हीरो एक्सट्रीम 200S – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

Hero-Xtreme-200s-2.jpg

हीरो एक्स्ट्रीम 200S को पावर देने के लिए 199 सीसी ऑयल कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिगंल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो 17.5 बीएचपी की पावर और 16.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है

भारतीय दोपहिया मोटर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प बिक्री के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है और इसके पोर्टफोलियो में स्पलेंडर, एचएफ डीलक्स, पैशन, ग्लैमर और एक्सट्रीम जैसी मोटरसाइकिलों की एक लंबी सीरीज है, जो कि 100 सीसी सेगमेंट से लेकर 200सीसी सेगमेंट में खरीददारों की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं।

भारत में हीरो अपने एक्सट्रीम सीरीज के तहत दो मोटरसाइकिलों की पेश करती है, जिसमें एक्सट्रीम 200एस मूलतः 200 सीसी सेगमेंट के तहत आने वाली एक आकर्षक मोटरसाइकिल है। दिखने में यह मोटरसाइकिल काफी स्टाइलिश है और परफॉर्मेंस के कारण युवाओं के बीच पसंद की जाती है।

हीरो एक्सट्रीम 200S का लॉन्च

भारत में एक्सट्रीम सीरीज अपेक्षाकृत एक नया प्रोडक्ट है और यह देश में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों को पूरा करता है। हीरो ने एक्सट्रीम 200एस के बीएस6 वर्जन को मूलतः 10 नवंबर 2020 में लॉन्च किया था।

Hero Xtreme 200s-3

हीरो एक्सट्रीम 200S की कीमत

भारत में हीरो एक्सट्रीम 200S को सेल्फ स्टार्ट एबीएस डिस्क अलॉय व्हील-एफआई के साथ एक वेरिएंट में बेचा जाता है, जिसकी कीमत 1,24,014 (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तय की गई है।

हीरो एक्सट्रीम 200S का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

हीरो एक्स्ट्रीम 200S को पावर देने के लिए बीएस6 मानकों वाला 199सीसी ऑयल कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिगंल सिलेंडर OHC, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो कि 8500 आरपीएम पर 17.5 बीएचपी की पावर और 6500 आरपीएम पर 16.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स के साथ जुड़ा है।

Hero Xtreme 200s-4हीरो का दावा है कि यह मोटरसाइकिल 36.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसकी अधिकतम स्पीड 115 किमी प्रति घंटे की है।

हीरो एक्स्ट्रीम 200S का आकार

हीरो एक्स्ट्रीम 200S मोटरसाइकिल 2,062 मिमी लंबी, 778 मिमी चौड़ी और 1,116 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 1,338 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी का है। इसकी सीट की ऊंचाई 705 मिमी और इसका कुल वजन 154.5 किलो है। मोटरसाइकिल में 12.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Hero Xtreme 200s

हीरो एक्स्ट्रीम 200S का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

हीरो एक्सट्रीम 200S का डिज़ाइन बीएस4 के मुकाबले अपरिवर्तित है। बाइक में दमदार रियर, एग्रेसिव फ्रंट और आकर्षक फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि इसके लुक को शानदार बनाने में मदद करता है। खरीददारों के लिए यह मोटरसाइकिल स्पोर्ट रेड, पैंथर ब्लैक और पर्ल सिल्वर व्हाइट के तीन कलर विकल्प में उपलब्ध है।

Hero Xtreme 200s-5

बाइक को ट्विन एलईडी हेडलैंप के साथ-साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस किया गया है। यह मोटरसाइकिल ऑटो-सेल तकनीक के साथ भी आती है, जो इसे सवार की थकान को कम करने के लिए भारी ट्रैफिक में क्रॉल करने की अनुमति देती है।

हीरो एक्स्ट्रीम 200S के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

सस्पेंशन के लिए हीरो एक्स्ट्रीम 200S को फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7 स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है और इसे डायमंड टाइप फ्रेम पर विकसित किया गया है। इसके साथ ही इसे सिंगल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट में 276 एमएम का डिस्क और रियर में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इस मोटरसाइकिल के फ्रंट टायर का साइज 100/80X17 52P और रियर टायर का साइज 130/70XR17 62P है, जो कि ट्यूबलेस टायर पर सवारी करती है।

Hero-Xtreme-200s-8.jpg

हीरो एक्स्ट्रीम 200S के प्रतिद्वंदी

भारत में हीरो एक्स्ट्रीम 200S का मुकाबला बजाज पल्सर 220F से है।