हीरो एक्सट्रीम 200S 4V और पैशन प्लस भारतीय बाजार में जल्द होंगी लॉन्च

hero-xtreme-200s-4v

हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार में दो नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिनमें एक्सट्रीम 200S 4V और पैशन प्लस शामिल हैं

हीरो मोटोकॉर्प भारत जल्द ही एक्सट्रीम 200S 4V का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर सकती है। ये बाइक ब्रांड के नवीनतम 4-वाल्व इंजन के साथ पेश की जाएगी। इसके साथ ही कंपनी पैशन प्लस नेमप्लेट की वापसी करने के लिए तैयार है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे एक डीलर इवेंट में शोकेस किया गया था। एक्सट्रीम 200S 4V के बहुत जल्द लॉन्च होने की संभावना है, जबकि पैशन प्लस के 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। आइए इनके बारे में संक्षिप्त रूप से जान लेते हैं।

1. हीरो एक्सट्रीम 200S 4V

हीरो एक्सट्रीम 200S 4V का डिजाइन पहले से मौजूद मॉडल के जैसी ही होने वाला है। उम्मीद है कि इस मोटरसाइकिल को अपडेटेड ग्राफिक्स और एक नई पेंट स्कीम मिलेगी। जैसा कि आपको बताया गया है कि 200S 4V में भी 4-वाल्व इंजन होगा जो पहले से Xpulse 200 4V और Xpulse 200T 4V में दिया गया है।

hero-xtreme-200s-4v-1

यह 199.6cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन 18.83 एचपी की पावर और 17.3 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करता है और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि इस बाइक को पीला रंग की पेंट स्कीम मिल सकती है जो कि पूरी तरह नया होने वाला है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसे थोड़ा महंगा किया जा सकता है।

2. हीरो पैशन प्लस

कंपनी ने अपनी इस बाइक को 2020 में अपडेटेड बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद बंद कर दिया था। पैशन प्लस को फिर से भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। हीरो मोटोकॉर्प वर्तमान में पैशन प्रो को बेचती है, जिसमें 110cc इंजन मिलता है। हालांकि यह 97.2cc इंजन द्वारा संचालित होगी और यह एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड यूनिट 8.02 बीएचपी की पावर व 8.05 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करेगा।

hero-passion-plus-110

डिजाइन की बात करें तो इस बाइक को अपडेटेड स्टाइल मिलेगी। इसमें हेडलैम्प काउल के लिए एक नया डिजाइन, फ्लश फिट टाइप फ्यूल कैप, नया रियर ग्रैब हैंडल और ब्लैक एलॉय पर सफेद रिम टेप दिए जा सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसकी बिक्री जुलाई 2023 में शुरू होगी और इसकी शुरुआती कीमत 75,000 (एक्स-शोरूम) रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।