हीरो एक्सट्रीम 200R और 125R टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

Hero Xtreme 200R And 125R-3

हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही अपडेटेड एक्सट्रीम 200R और नई एक्सट्रीम 125R को भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बना रही है और इन्हें टेस्टिंग के दौरान देखा गया है

हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प की आने वाली 2 मोटरसाइकिलों की तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें पहला टेस्टिंग मॉडल एक स्पोर्टी 125 सीसी कम्यूटर बाइक है, जिसे टीवीएस रेडर और बजाज पल्सर 125 को टक्कर देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें एलईडी लाइटिंग, स्प्लिट-सीट डिजाइन, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क, रियर मोनोशॉक और स्प्लिट के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं।

नई हीरो मोटरसाइकिल एक स्टाइलिश और अच्छी तरह से सुसज्जित पैकेज प्रस्तुत करती है। उम्मीद है कि इसमें हीरो ग्लैमर 125 के इंजन का उपयोग किया जाएगा, जो 124.7 सीसी क्षमता वाला पॉवरट्रेन है, हालांकि सटीक आंकड़ों की पुष्टि होना अभी बाकी है। उम्मीद है कि पावर और टॉर्क के आंकड़े ग्लैमर के 10.72 बीएचपी की पावर और 10.6 एनएम के टॉर्क आउटपुट से थोड़ा अधिक होंगे।

वहीं इसे संभवतः 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। अपनी प्रभावशाली परफॉरमेंस के चलते हीरो की यह आगामी बाइक टीवीएस रेडर को टक्कर देने वाली है। वहीं दूसरी बाइक की बात करें तो यह अब बंद हो चुके एक्सट्रीम 200R के उत्तराधिकारी का प्रतिनिधित्व करता है। अपनी शानदार प्रेजेंस के साथ इस बाइक में हीरो के सिग्नेचर एच-आकार के एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलैंप हैं, जो एक स्कल्पटेड फेयरिंग द्वारा निखारे गए हैं।

Hero Xtreme 200R And 125R-2

इसमें प्रोमिनेंट टैंक एक्सटेंशन, चौड़ा फ्रंट टायर, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक और डुअल-चैनल एबीएस से लैस डिस्क ब्रेक इसकी आक्रामक स्टाइल में योगदान करते हैं। वहीं इसके इंजन स्पेसिफिकेशन का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। उम्मीद है कि इस मोटरसाइकिल में एक्सपल्स 200 में पाए जाने वाले 4-वाल्व हेड कॉन्फिगरेशन के साथ 199.6 सीसी इंजन का उपयोग किया जाएगा।

इससे पावर और टॉर्क का आंकड़ा 18.9 बीएचपी और 17.35 एनएम तक बढ़ जाएगा, जिससे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।हालांकि इन दोनों मोटरसाइकिलों की आधिकारिक लॉन्च डेट की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन हमें उम्मीद है कि ये इस साल के अंत से पहले आ जाएंगी।

Hero Xtreme 200R And 125R

हीरो मोटोकॉर्प ने पहले ही प्रीमियम मोटरसाइकिलों के साथ घरेलू बाजार में अपनी लाइनअप का विस्तार करने की योजना की घोषणा की है। कम्यूटर सेगमेंट में प्रमुख स्थिति के साथ कंपनी का लक्ष्य अब प्रीमियम सेगमेंट में महत्वपूर्ण प्रगति करना है।