Hero Xtreme 160R की टेस्ट राइड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्द होगी लॉन्च

Hero Xtreme 160R

हीरो एक्सट्रीम 160R (Hero Xtreme 160R) को आने वाले सप्ताह में भारत में लॉन्च किया जा सकता है और इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे 160 4वी (TVS Apache 160 4V) जैसी बाइक से होगा

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी बहुप्रतिक्षित बाइक में से एक हीरो एक्सट्रीम 160 (Hero Xtreme 160R) की टेस्ट राइड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इस तरह लॉन्च से पहले आने वाले दिनों में इस बाइक की टेस्ट राइड शुरू हो जाएगी और इसे कुछ सप्ताह में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

दुनिया की इस सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता ने Xtreme 160R को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जोड़ा है और टेस्ट राइड के रजिस्ट्रेशन के लिए जानकारी दी है। भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण कई निर्माताओं ने अपने महत्वपूर्ण वाहनों की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया था कुछ निर्माताओं ने इंतज़ार किया और कई निर्माताओं ने ऑनलाइन तरीके से अपने प्रोडक्ट को  लॉन्च किया। हीरो मोटोकॉर्प भी अपनी इस बाइक की लॉन्चिंग को लेकर कुछ ऐसी ही रणनीति का इस्तेमाल कर सकती है।

हालांकि अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। यह ध्यान देने वाली बात ये है कि Xtreme 160R मार्च से ही कंपनी वेबसाइट पर लिस्ट पर है। ऐसे में अगर कोई ग्राहक टेस्ट ड्राइव की इच्छा रखता है तो वह वेबसाइट पर अपनी सभी जानकारी भरकर आवेदन कर सकता है। इसके बाद हीरो मोटोकॉर्प निश्चित समय पर बाइक को टेस्ट राइड के लिए ग्राहक के पास भेज देगी।

Hero Xtreme 160 R1

यह स्पोर्टी नेक्ड बाइक ब्रांड के 160 सीसी पोर्टपोलियो में एन्ट्री करने में मदद करेगी और युवाओं को अपनी नई स्टाइल से आकर्षित करेगी। इस बाइक ने बीएस6 हीरो ग्लैमर, पैशन प्रो और XPulse 200 रैली किट के साथ हीरो वर्ल्ड 2020 इवेंट में अपना घरेलू प्रीमियर किया था। अपने बोल्ड स्टाइल के कारण यह बाइक लंबे समय से लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही है।

इस बाइक को पिछले नवंबर में मिलान में EICMA शो में दिखाए गए Xtreme 1.R कॉन्सेप्ट पर बेस्ड बॉडी पैनल के साथ नई स्टाइल मिली है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल LED हेडलैंप, LED टर्न सिग्नल, स्मोक्ड आउट LED टेल लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, इंटीग्रेटेड स्टाइलिश पिलियन ग्रैब रेल्स, इंजन किल स्विच, फ्यूल टैंक एक्सटेंशन पर Xtreme ग्राफिक्स पैकेज का हिस्सा है।

2020 Hero Xtreme 160R

बाइक में ब्लैक एलॉय व्हील्स, ब्लैक सीट्स और एग्जॉस्ट सिस्टम ड्यूल-टोन को उपस्थिति देते हैं, जबकि एक्सटेरियर बॉडी पैनल और फ्रंट मडगार्ड व्हाइट कलर के साथ हैं। पावर देने के लिए बाइक में 160 सीसी के सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इन-इंजेक्टेड SOHC एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 15 बीएचपी और 14 एनएम का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। कंपनी का दावा है कि यह बाइक केवल 4.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।