हीरो एक्स्ट्रीम 160R – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

Hero Xtreme 160R

हीरो एक्स्ट्रीम 160R को पावर देने के लिए 160 सीसी एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 15 बीएचपी की पावर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प बिक्री के लिहाज से केवल भारत की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों मे से एक है। कंपनी ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक लंबी सीरीज की पेशकश करती है। कंपनी के घरेलू पोर्टपोलियों में हीरो स्पलेंडर, पैशन, एचएफ डीलक्स, ग्लैमर और एक्स्ट्रीम जैसे कई लोकप्रिय नाम हैं।

हालांकि हम यहाँ आपको हीरो एक्स्ट्रीम 160R के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि 160 सीसी की रेंज में आने वाली एक प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल युवाओं के बीच काफी कम समय में लोकप्रिय ब्रांड बनकर उभरी है और इसका एग्रेसिव लुक, दमदार राइडिंग और आकर्षक कीमत अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता रखती है।

हीरो एक्स्ट्रीम 160R का लॉन्च

हीरो एक्स्ट्रीम 160आर हीरो मोटोकॉर्प के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में शामिल अपेक्षाकृत एक नया प्रोडक्ट है, जिसे कंपनी ने पिछले साल जुलाई 2020 में लॉन्च किया था। इस मोटरसाइकिल के कॉन्सेप्ट Xtreme 1.R को हीरो मोटोकॉर्प ने पहली बार नवंबर 2019 में EICMA मोटर शो में शोकेश किया था।

Hero Xtreme 160R-2

हीरो एक्स्ट्रीम 160R की कीमत

कंपनी एक्स्ट्रीम 160आर को सेल्फ स्टार्ट डबल डिस्क ब्रेक अलॉय व्हील FI और सेल्फ स्टार्ट डिस्क ब्रेक अलॉय व्हील FI के साथ पेश करती है, जिनकी कीमत क्रमशः 110,540 रूपए और 107,490 रूपए तय की गई है। इसके अलावा कंपनी एक्स्ट्रीम 160आर के 100 मिलियन एडिशन को भी पेश करती है, जिसकी कीमत 112,340 रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है।

हीरो एक्स्ट्रीम 160R का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

हीरो एक्स्ट्रीम 160आर को पावर देने के लिए बीएस6 मानकों वाला 160 सीसी एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8500 आरपीएम पर 15 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जबकि य़ह बाइक 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

HERO XTREME 160R-6बाइक के इंजन के साथ फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम दिया गया गया है, जो कि शानदार प्रदर्शन और बेहतर माइलेज देने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि एक्ट्रीम 160आर 55.47 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि इसकी अधिकतम स्पीड 115 किमी प्रति घंटे की है।

हीरो एक्स्ट्रीम 160R का आकार

हीरो एक्स्ट्रीम 160आर 2,029 मिमी लंबी, 793 मिमी चौड़ी और 1,052 मिमी ऊंची है। इसका व्हील बेस 1,327 मिमी का है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 167 मिमी है। इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिमी है। वजन की बात करें तो सिंगल डिस्क वेरिएंट का वजन 138.5 किलो है, जबकि डबल डिस्क वेरिएंट का वजन 139.5 किलो है। एक्सट्रीम 160आर के फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर की है।

हीरो एक्स्ट्रीम 160R का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

हीरो एक्स्ट्रीम 160आर को ट्यूबुलर डायमंड फ्रेम पर विकसित किया गया है और इसका लुक काफी एग्रेसिव है। स्टाइलिंग के मामले में भी यह हीरो की अन्य बाइक्स से अलग खड़ी होती है और इसमें कंपनी के माडर्न स्टाइलिंग एलिमेंट की झलक देखने को मिलती है। हीरो एक्सट्रीम 160आर को स्पोर्ट्स रेड, पर्ल सिल्वर व्हाइट, वाइब्रंट ब्लू और 100 मिलियन एडिशन के साथ पेश किया जाता है।

HERO XTREME 160R-7

हीरो की यह नई स्ट्रीटफाइटर बाइक कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से भी लैस की गई है, जिसमें एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, एलईडी साइड टर्न इंडिकेटर्स, H-सिग्नेचर एलईडी टेललैम्प, इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब रेल्स, हैजर्ड लाइट्स, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साइड-स्टैंड-डाउन इंजन कट-ऑफ फंक्शन आदि शामिल हैं।

हीरो एक्स्ट्रीम 160R के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

हीरो एक्स्ट्रीम 160आर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक को कंट्रोल करने के लिए दोनों वेरियंट के फ्रंट में 276 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि ड्यूल डिस्क वेरियंट में रियर में 220 मिमी का डिस्क ब्रेक है। सिंगल डिस्क वेरिएंट के रियर में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक है। एक्सट्रीम 160R के दोनों व्हील 17-इंच के हैं, जो कि ट्यूबलेस टायर पर सवारी करते हैं।

Hero Xtreme 100 Million Limited edition

हीरो एक्स्ट्रीम 160R के प्रतिद्वंदी

भारतीय बाजार में हीरो एक्स्ट्रीम 160आर का मुकाबला होंडा यूनिकॉर्न, बजाज पल्सर 150, यामाहा एफजेड, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और होंडा एक्सब्लेड जैसी मोटरसाइकिलों से है।