Hero Xtreme 160R (TVS Apache RTR 160 Rival) हुई लॉन्च, कीमत 99,950 रुपए से शुरू

Hero Xtreme 160R

हीरो एक्सट्रिम 160R (Hero Xtreme 160R) को सिंगल डिस्क और डबल डिस्क दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 99,950 रुपए से लेकर 1,03,500 रुपए है

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी बाइक हीरो एक्सट्रिम 160R (Hero Xtreme 160R) को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक ग्राहकों के लिए दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जहां सिंगल चैनल ABS के साथ फ्रंट डिस्क की कीमत 99,950 रुपए हैं, जबकि सिंगल चैनल ABS के साथ डबल डिस्क की कीमत 1,03,500 रुपए तय की गई है।

कंपनी ने इस बाइक को हीरो वर्ल्ड 2020 इवेंट में शोकेश किया था। यह इवेंट फरवरी में जयपुर स्थित कंपनी के सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) में आयोजित किया गया था और ये बाइक 2019 के इंटरनेशनल ऑटोमोटिव शो EICMA में दिखाए गए 1.R कॉन्सेप्ट से प्रेरित है।

हीरो एक्सट्रिम 160R (Hero Xtreme 160R) में पावर देने के लिए 160cc के एयर कूल्ड BS6 वाले इंजन का इस्तेमाल किया गया है और यह XSens टेक्नोल़ॉजी और एडवांस प्रोग्राम्ड-फ्यूल-इंजेक्शन से लैस है। यह यूनिट 8,500 आरपीएम पर 15 बीएचपी का पावर आउटपुट देता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 4.7 सेकंड में 0 से लेकर 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Hero Xtreme 160 R6

यह मोटरसाइकिल अपनी क्लास में 138.5 किलो के कम कर्ब-वेट और सबसे अच्छे पावर-टू-वेट रेसियो में से एक है। बाइक के साथ 37 एमएम का टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 7-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप है। बाइक को बेहतर राइडिंग पर्फार्मेंस के लिए ट्यून किया गया है, जो बेहतर हैंडलिंग और शानदार राइडिंग प्रदान करता है।

फ्रंट में 276 मिमी का पेटल डिस्क और रियर में 220 मिमी पेटल डिस्क के साथ ब्रेक सिस्टम बाइक को हैंडल करती है और राइडर का भी बाइक पर कंट्रोल सुनिश्चित करती है। बाइक का 165 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस राइडर को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने देते है।

Hero Xtreme 160 R1

फीचर्स और डिजाइन की बात करें नई Xtreme 160R को पहले-इन-सेगमेंट के आल न्यू एलईडी पैकेज के साथ जोड़ा गया है। फ्रंट में एलईडी डीआरएल के साथ एक फुल एलईडी हेडलैंप, स्विच के साथ एलईडी इंटीकेटर और रियर में एच एलईडी सिग्नेचर वाले एलईडी टेल लैंप के साथ है।

बाइक के साथ फर्स्ट इन सेगमेंट साइड-स्टैंड इंजन कट के साथ आल न्यू डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले है। ग्राहकों के लिए ये बाइक पर्ल सिल्वर व्हाइट, वाइब्रेंट ब्लू, स्पोर्ट्स रेड के तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। भारत की सड़कों पर इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर एनएस160 (Bajaj Pulsar NS160), टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी (VS Apache RTR 160 4V) और सुजुकी जिक्सर 150 (Suzuki Gixxer 150) जैसी मोटरसाइकल से होगी।