विस्तार से जानिए नई Hero Xtreme 160R की सभी खास बातें – वीडियो

Hero Xtreme 160R2

हाल ही में भारत में Hero Xtreme 160R को लॉन्च किया गय़ा है। इस वीडियो में आपको इस बाइक के डिजाइन और फीचर्स के बारे में बताया जा रहा है

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने हाल ही में अपनी नई बाइक Hero Xtreme 160R को भारत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 99,950 से रुपए से लेकर 1.03 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है। हीरो ने इस नई स्पोर्ट कम्यूटर बाइक को सबसे पहले 2019 EICMA मोटरसाइकिल शो में 1.R कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया था।

कॉन्सेप्ट मॉडल से प्रोडक्शन म़ॉडल कई सारे डिजाइन एलिमेंट शेयर करती है और इसका ओवरआल लुक बहुत ही एग्रेसिव है। मोटरसाइकिल के फ्रंट-एंड में एक शॉर्प एलईडी हेडलैम्प है, जिसके दोनों हेड पर LED DRLs हैं। टर्न इंडिकेटर भी एलईडी यूनिट हैं और फ्रंट में 37 मिमी का फॉर्क इस नेक्ड बाइक को दमदार बनाती हैं।

टैंक बाहर की तरफ से काफी बड़ा लगता है, लेकिन इसमें केवल 12 लीटर के फ्यूल को भरा जा सकता है। बाइक के साथ टैंक एक्सटेंशन भी है जो सेंटर पैनल में पीछे की ओर जारी है। ये सभी एलिमेंट बाइक को काफी दिलचस्प डिज़ाइन देती है और रियर  टेल सेक्शन की बात करें तो इसमें भी एलईडी ब्रेक लाइट है।

इसी तरह पीछे की ओर इंडीकेटर भी एलईडी यूनिट हैं, इन्हे मड-गार्ड पर लगाया गया है और इसमें 7-स्टेप एडजेस्टेबल रियर मोनोशॉक भी देखे जा सकते हैं। अपने सेगमेंट के अन्य बाइक के विपरीत Hero Xtreme रियर टायर-हगर के साथ नहीं आता है। इसलिए बाइक को बहुत क्लीन लुक मिलता है। एग्जॉस्ट काफी छोटा है, लेकिन यह भी देखने में काफी अच्छा लगता है। बाइक के दोनों व्हील 17 इंच अलॉय हैं।

ब्रेकिंग में फ्रंट व्हील पर 276 मिमी का डिस्क और रियर में 220 मिमी की यूनिट के साथ बाइक को कंट्रोल किया जाता है। किफायती एडिशन को देख रहे ग्राहकों के लिए ऑफर में रियर ड्रम ब्रेक एडिशन का भी ऑप्शन है, जबकि अतिरिक्त सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड के रूप में सिंगल-चैनल ABS मिला है।

Hero Xtreme 160R1

Hero Xtreme 160R में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसी कई सुविधा सुविधाएँ हैं और यह सेगमेंट-फर्स्ट फीचर है। इसके अलावा बाइक को लाइट स्विच और नेगेटिव एलसीडी रीडआउट के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिला है। इस बाइक की सिंगल-पीस सीट बेहद ही कम्फर्टेबल है।

पावर की बात करें Xtreme 160R को बीएस6 नार्म्स वाला 163cc का एयर-कूल्ड, SOHC इंजन मिला है, जो कि 15 पीएस की मैक्सिमम पावर और 14 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, जबकि इसका कर्ब वेट अपने सीरीज में सबसे कम 38.5 किलोग्राम  है।