भारत में Hero Xtreme 160R 100 Million लिमिटेड एडिशन जल्द होगी लॉन्च

Hero Xtreme 100 Million Limited edition

हीरो एक्सट्रीम 160R 100 मिलियन लिमिटेड एडिशन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है और इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने पिछले महीने 100 मिलियन दोपहिया वाहनों के उत्पादन का आंकड़ा पार किया है। हीरो भारत में एकमात्र ऐसी दोपहिया कंपनी है, जिसने इस महत्वपूर्ण आंकड़े को पार किया है। इस विशेष अवसर के उपलक्ष्य में, हीरो ने अपने मौजूदा पोर्टपोलियो में शामिल कई मोटरसाइकिल और स्कूटर के स्पेशल 100 मिलियन लिमिटेड एडिशन को पेश किया है।

इस अवसर कंपनी ने अपने अन्य वाहनों के साथ-साथ हीरो एक्ट्रीम 160आर (Hero Xtreme 160R) के भी 100 मिलियन लिमिटेड एडिशन की घोषणा की थी। खबर है कि हीरो मोटोकॉर्प फरवरी 2021 में Xtreme 160R के 100 मिलियन लिमिटेड एडिशन और अन्य एडिशन को लॉन्च करने जा रही है। जल्द ही इन वाहनों का डीलरशिप पर पहुँचना शुरू हो जाना चाहिए।

बता दें कि हीरो Xtreme 160R 100 मिलियन लिमिटेड एडिशन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया गया है। इस स्पेशल एडिशन के ब्लैक-आउट पार्ट के साथ एक नई रेड और व्हाइट ड्यूल टोन पेंट स्कीम मिलेगी। यह सेटअप हीरो मोटोकॉर्प के लोगो के साथ मेल खाता है। फ्रंट फेंडर, हेडलाइट मास्क का एक हिस्सा, साइड पैनल और फ्यूल टैंक एक्सटेंशन रेड कलर से पेंट किए गए हैं।

Hero Xtreme 160R2

पिछले काउल के आधे हिस्से में बेस पेंट के रूप में व्हाइट और 160 आर के डिकल्स के साथ रेड ग्राफिक्स हैं, जबकि ब्लैक-आउट इंजन और अलॉय व्हील इस मोटरसाइकिल की ओवरआल स्पोर्टीनेस को बढ़ाते हैं। आकर्षक डुअल-टोन पेंट स्कीम के अलावा हीरो एक्सट्रीम 160 आर 100 मिलियन लिमिटेड एडिशन के साथ कोई अन्य नई सुविधाएँ नहीं आने की उम्मीद है।

मोटरसाइकिल को फीचर्स के रूप में आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल-एलईडी लाइटिंग, सिंगल-पीस सीट, स्मोक्ड टेललैंप, हैजर्ड लाइट आदि मिलते हैं, हालांकि हमें उम्मीद है कि 100 मिलियन लिमिटेड एडिशन केवल डबल डिस्क के साथ उपलब्ध होगा। इसलिए कीमतों में भी थोड़ी वृद्धि की उम्मीद है।

Hero Xtreme 160R

पावर देने के लिए इसे 163cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा है जो कि 8500rpm पर 15 Bhp की अधिकतम पावर और 6500rpm पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह मोटरसाइकिल केवल 4.7 सेकंड में 0 से 60km प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वर्तमान में Xtreme 160R के सिंगल-डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,03,900 रूपए है, जबकि डबल-डिस्क मॉडल की कीमत 1,06,950 (एक्स-शोरूम) रूपए है।