वीडियो में जानें Hero Xtreme 160R 100 Million एडिशन की प्रमुख डिटेल्स

Hero Xtreme 160R 100 Million edition

हीरो मोटोकॉर्प के 100 मिलियन एडिशन लाइनअप में छह मॉडल होंगे जिसमें मेस्ट्रो, डेस्टिनी, स्प्लेंडर, पैशन प्रो, ग्लैमर और हीरो एक्सट्रीम 160आर शामिल हैं

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने कुछ हफ्ते पहले अपनी स्थापना के बाद से भारत भर में 100 मिलियन संचयी उत्पादन का जश्न मनाया है। इसके साथ हीरो यह उपलब्धि हासिल करने वाला देश का एकमात्र दोपहिया वाहन निर्माता बन गया है। इस महत्वपूर्ण अवसर को यादगार बनाने के लिए हीरो ने घोषणा की है कि वह अपने कुछ दोपहिया वाहनों के स्पेशल एडिशन मॉडल को भारत में लॉन्च करेगी।

इससे पहले हमने स्प्लेंडर के 100 मिलियन एडिशन मॉडल के बारे में बताया था, जबकि अब कंपनी ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम 160R (Hero Xtreme 160R) के एक नए 100 मिलियन लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है, जो कि एक नई पेंट स्कीम और बॉडी ग्राफिक्स के साथ आती है।

यहाँ ध्यान दिया जाना जरूरी है कि स्पेशल एडिशन मॉडल में परिवर्तन केवल कॉस्मेटिक अपडेट तक सीमित हैं। नई बाइक रेड और व्हाइट कलर के ड्यूल टोन कलर स्कीम के साथ एक नई पोशाक को सपोर्ट करती है। बाइक के सामने के आधे हिस्से पर रेड कलर का प्रभुत्व है, जबकि बाद के आधे हिस्से को व्हाइट कलर में चित्रित किया गया है।

उदाहरण के लिए बाइक का फ्रंट फेंडर, हेडलैंप मास्क, फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और साइड पैनल रेड कलर में कवर किए गए हैं, जिससे इसकी स्पोर्टी अपील बढ़ जाती है। फ्यूल टैंक के आधे हिस्से और रियर फेंडर के हिस्से को बेस कलर के रूप में व्हाइट कलर से स्प्रे किया गया है और 160 आर डिकल्स के साथ रेड ग्राफिक्स हैं।

निर्माता ने मोटरसाइकिल को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए फ्यूल टैंक पर Million 100 मिलियन लिमिटेड एडिशन का लोगो/बैज भी जोड़ा है, जबकि इंजन गियरबॉक्स, किक स्टार्ट, फुटपेग, अलॉय व्हील्स और रियर फेंडर के हिस्से जैसे मैकेनिकल कंपोनेंट्स इसकी स्पोर्टीनेस को बयां करते हुए ब्लैक कलर के साथ पेंट किए गए हैं।

Hero Xtreme 160R 100 Million edition-2

बाइक में नियमित मॉडल के रूप में एक ही हेडलैंप, एलईडी इंडिकेटर, ड्यूल-टोन फ्यूल टैंक, न्यूनतम काउल, स्मोक्ड-आउट एलईडी टेललैंप के साथ ‘एच’ सिग्नेचर और एक भारी कंट्रोल्ड सिंगल-पीस सैडल शामिल है, जबकि आल न्यू डिजिटल फॉर्क एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैजर्ड लाइट्स और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ की भी सुविधा भी है।

हीरो मोटोक़ॉर्प ने इस लिमिटेड एडिशन Xtreme 160R की कीमत 1,08,750 रुपये (एक्स-शोरूम) तय कर रखी है। इसकी तुलना में, Xtreme 160R सिंगल डिस्क की कीमत 1,03,900 रूपए और डबल डिस्क की कीमत 1,06,950 (एक्स-शोरूम) रूपए तय की गई है। यह स्पेशल एडिशन ड्यूल डिस्क एडिशन की तुलना में लगभग 2 रूपए ज्यादा महँगा है।