हीरो एक्सपल्स 420 सीसी एडवेंचर मोटरसाइकिल की लॉन्च टाइमलाइन से उठा पर्दा

Hero Xpulse 300

हीरो एक्सपल्स 420 को कथित तौर पर 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और इसका डेब्यू अगले साल के अंत तक हो सकता है

कथित तौर पर हीरो मोटोकॉर्प 2025 की शुरुआत में एक्सपल्स 420 सीसी एडवेंचर टूरर को पेश करेगी। इस मिडलवेट एडवेंचर और सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल के ढेर सारी तस्वीरें इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। इसके बाद से ही इस बाइक के बाजार में पेश किए जाने की खबरें सामने आई हैं। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कंपनी को अपने इस प्रोडक्ट को पेश करने में देर लगेगी।

अपने एक डीलर सोर्स का हवाला देते हुए, पब्लिकेशन ने बताया कि हीरो एक्सपल्स 420 प्रोजेक्ट को एक साल से अधिक समय के लिए टाल दिया गया है। ये कथित जानकारी उस स्रोत से आई है जो ब्रांड की राष्ट्रीय डीलर मीटिंग में मौजूद था। माना जा रहा है कि कंपनी की रिसर्च एंड डेवलपमेंट की टीम अभी तक कुछ चीजों को सही कर रही है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही बड़ी एक्सपल्स का प्रोटोटाइप भी प्रदर्शित किया गया था।

हालांकि, देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता ने इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि Xpulse 420 की शुरुआत अगले साल के अंत तक इटली के मिलान में होने वाले 2023 EICMA शो में होगी। इस प्रकार इसे घरेलू बाजार में 2025 के शुरुआती चरणों में लॉन्च किया जा सकता है।

हीरो एक्सपल्स 420अगर लॉन्च टाइमलाइन सही साबित होती है, तो इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड की आने वाली हिमालयन 450 और नई KTM 390 एडवेंचर से होगा। ये येज़्दी एडवेंचर और BMW G310 GS को भी टक्कर देगी। हीरो XPulse 420 उन ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकती है जो पहले से ही XPulse 200 के मालिक हैं और एक शक्तिशाली दोहरे उद्देश्य वाले ऑफ-रोडर बाइक चाहते हैं।

हीरो एक्सपल्स 420 में 420 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन का उपयोग करने की उम्मीद है, जो लगभग 40 बीएचपी की अधिकतम पावर उत्पादन करने के लिए पर्याप्त होना चाहिए। ये डिजाइन के मामले में मौजूदा Xpulse 200 से काफी प्रभावित होगी और इसमें डुअल-चैनल ABS सिस्टम, ऑल-डिजिटल क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

टेस्टिंग प्रोटोटाइप से पता चलता है कि ये एलईडी हेडलैम्प, लंबी विंडस्क्रीन, थोड़ा पीछे की ओर सेट फुटपेग और लम्बे हैंडलबार के साथ पेश की जाएगी। भारत में लॉन्च होने पर इसकी कीमत लगभग 2.8 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है।