हीरो Xpulse 400 को मिलेगा 421 सीसी इंजन, अगले साल होगी लॉन्च

hero xpulse 2004v rally edition

आगामी हीरो एक्सपल्स400 को कथित तौर पर 2023 में पेश किया जाएगा और इसमें 421 सीसी की क्षमता वाला इंजन होगा

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को हाल ही में सड़कों पर अपनी दो प्रमुख मोटरसाइकिलों का टेस्टिंग करते हुए देखा गया है, जिसमें पहली एडवेंचर टूरर है, जो कि मौजूदा एक्सपल्स 200 4V के ऊपर होगी। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल फेयर्ड सुपरस्पोर्ट है। हाल ही में सामने आई एक नई रिपोर्ट की माने तो कंपनी इसे 300 सीसी इंजन क्यूबिक क्षमता के विपरीत एक्सपल्स400 का नाम दिया जाएगा।

खबरों के मुताबिक इस ड्यूल परपज वाली एडवेंचर मोटरसाइकिल को 421 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा और इसमें डबल ओवरहेड कैम सेटअप और लिक्विड-कूलिंग होने की संभावना भी अधिक है और यह फ्यूल इंजेक्टेड होगा। यह नई मोटरसाइकिल एक नए चेसिस पर आधारित होगी, जिसे लेकर उम्मीद है कि यह एक लाइट ट्रेलिस फ्रेम होगा।

इस तरह भारत में इसका मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर और बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस जैसी मोटरसाइकिलों से होगा और इस तरह यह लगभग 40 बीएचपी की पावर व 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क देने में सक्षम होगा। रिपोर्ट का कहना है कि वर्तमान में हीरो की उत्पाद विकास टीम एक्सपल्स 400 के टेस्टिंग प्रोटोटाइप के साथ कई मुद्दों को सुलझा रही है और अंतिम टेस्ट रन करने से पहले उन्हें हल किया जाएगा।

Hero-Xpulse-300-Xtreme-300S-300T

कहा जा रहा है कि इस एडवेंचर टूरर को भारत में अगले कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में यह भी अटकले लगाई जा रही हैं कि इसका 2023 की शुरुआत में ग्लोबल डेब्यू होगा और कंपनी इसे जनवरी 2023 ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है, हालाँकि ऑटो एक्सपो में पेश होने की पूष्टि नहीं हो पाई है।

बता दें कि एक्सपल्स 200 ने अपनी ऑफ-रोडिंग क्षमताओं, लाइट नेचर और सामर्थ्य के लिए देश भर में एक नई पहचान बनाई है और उम्मीद है कि इसके बड़े भाई-बहन में भी इसके भी कुछ लक्षण देखे जाएंगे। हीरो एक्सपल्स 400 के आने से पहले भारत में केटीएम आरसी 200 और टीवीएस अपाचे आरआर 310 के मुकाबले प्रतिस्पर्धा करने के लिए 300 सीसी इंजन क्यूबिक क्षमता वाले फेयर्ड सुपरस्पोर्ट को अगले साल लॉन्च किया जाएगा।