हीरो एक्सपल्स 200T 4V भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.25 लाख रूपए

hero-xpulse-200T-4V.jpg

हीरो एक्सपल्स 200T 4V सिंगल-सिलेंडर 199.6 सीसी ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो 18.83 बीएचपी की पावर और 17.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है

हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में एक्सपल्स 200T 4V को लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 1,25,726 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) है। पिछले कुछ महीनों में मोटरसाइकिल के कई टीज़र जारी हुए थे और अब आधिकारिक तौर पर यह खरीददारों के लिए उपलब्ध है।

2V मॉडल की तुलना में नई हीरो एक्सपल्स 200T 4V में कीमतों में मामूली बढ़ोतरी के साथ विजुअल रिवीजन और मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं। जहाँ तक ​​डिजाइन की बात है तो मोटरसाइकिल में डुअल-टोन एक्सटीरियर बॉडी शेड है और एलईडी हेडलैंप को रिपोजिशन किया गया है। आप फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और हेडलैम्प के ऊपर एक छोटी फ्लाई स्क्रीन पर गैटर भी पा सकते हैं।

हैड का आवरण और फ्लाई स्क्रीन भी बॉडी कलर जैसी है। ब्लैक मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, राइडर के लिए स्कूप्ड सेक्शन वाली सिंगल-पीस सीट और साइड बॉडीवर्क को आगे बढ़ाया गया है, लेकिन सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल इस बार टेल रैक की जगह लेती है।

hero-xpulse-200T-4V-2.jpg

चार वाल्व वाला इंजन होने के कारण हीरो XPulse 200T 4V अधिक शक्तिशाली है। सिंगल-सिलेंडर 199.6 सीसी ऑयल-कूल्ड इंजन अधिकतम 18.83 बीएचपी की पावर और 17.3 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं 2V इंजन 17.83 बीएचपी की पावर और 16.15 एनएम का टॉर्क उत्पन करता था। इस तरह इसके पावर में 1 बीएचपी और टॉर्क में 1.15 एनएम की बढ़ोतरी हुई है।

पावरट्रेन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। हीरो एक्सपल्स 200T 4V मोटरसाइकिल 2V से महज एक हजार रुपये ज्यादा महंगी है। यह मोटरसाइकिल स्पोर्ट्स रेड, मैट फंक लाइम येलो और मैट शील्ड गोल्ड के साथ तीन रंगो में उपलब्ध है। सुविधाओं की सूची में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की उपलब्धता के साथ कॉल अलर्ट फ़ंक्शन को सक्षम किया गया है।

hero-xpulse-200T-4V-3.jpgस्ट्रीट राइडर्स और टूरिंग-आधारित ग्राहकों के लिए, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन काम आएगा। हीरो Xpulse 200T 4V की अन्य हाइलाइट्स में प्री-लोड एडजस्टेबिलिटी के साथ रियर मोनोशॉक सस्पेंशन, सिंगल-चैनल ABS सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, USB चार्जिंग सुविधा आदि शामिल हैं।