जनवरी 2022 में हीरो एक्सपल्स 200 की बिक्री में हुई 78 फीसदी की वृद्धि

Hero Xpulse 2004v

हीरो एक्सपल्स 200 जनवरी 2022 में 3,132 यूनिट की बिक्री के साथ हीरो मोटोकॉर्प की सातवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2022 के लिए अपनी बिक्री के आकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 3,58,607 यूनिट की बिक्री की है, जो पिछले साल की इसी अवधि यानी जनवरी 2021 में बेची गई 4,67,753 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 23.33 फीसदी की गिरावट है।

दिसंबर 2021 में भी हीरो ने भारतीय बाजार में कुल 3,74,415 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 4.22 फीसदी की गिरावट है। हालाँकि इसके बावजूद भी हीरो की कुछ एक ऐसी बाइक रहीं, जिन्होंने पिछले महीने अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज की है, जिसमें हीरो एक्सपल्स 200 मोटरसाइकिल शामिल रही।

हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2022 एक्सपल्स 200 की कुल मिलाकर 3,132 यूनिट की बिक्री की है, जो जनवरी 2021 में बेची गई 1,750 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 78,97 फीसदी की वृद्धि रही। इतना ही नहीं कंपनी ने दिसंबर 2021 में भी इस मोटरसाइकिल की कुल 2,535 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 23.55 फीसदी की वृद्धि रही।Hero-Xpulse-200-4V-wallpaper.jpgवास्तव में कंपनी ने पिछले साल एक्सपल्स 200 के वर्जन को लॉन्च किया था, तब से कंपनी को इसका फायदा मिल रहा है और इसकी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हो रही है। यह मोटरसाइकिल 200 सीसी, फोर-वाल्व, ऑयल कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 4वी वर्जन में 18.8 बीएचपी की पावर और 17.35 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

वहीं 2v वर्जन में यह इंजन 17.8 बीएचपी की पावर और 16.45 न्यूटन मीटर के टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन को 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। फीचर्स के रूप में इस एडवेंचर मोटरसाइकिल को इंटीग्रेटेड स्टार्टर/इंजन कट-ऑफ बटन दिया गया है और यह फ्रंट में नई एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, ब्लूटूथ-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-चैनल एबीएस से लैस की गई है।Hero Xpulse 200 4Vहीरो एक्सपल्स 4वी वर्जन जहां ट्रेल ब्लू, ब्लिट्ज ब्लू और रेड के साथ 3 कलर विकल्प में उपलब्ध है, वहीं 2V वर्जन को व्हाइट, मैट ग्रीन, मैट ग्रे, स्पोर्ट रेड और पैंथर ब्लैक के साथ 5 कलर विकल्प में पेश किया गया है। भारत में हीरो एक्सपल्स के 2वी वर्जन की कीमत जहां 1,23,150 रूपए से शुरू है, वहीं 4वी वर्जन की कीमत 1,30,150 रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू है।