नवंबर 2021 में हीरो एक्सपल्स200 की बिक्री में हुई 68 प्रतिशत की वृद्धि

Hero Xpulse 2004v

हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर 2021 में एक्सपल्स200 मोटरसाइकिल की 2,303 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 68 प्रतिशत की वृद्धि है

नवंबर 2021 का महीना देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के लिए निराशाजनक रहा। कंपनी ने पिछले महीने भारतीय बाजार में 3,28,862 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जो कि एक साल पहले यानी नवंबर 2020 में बेची गई 5,75,957 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 42.09 फीसदी की गिरावट है।

इतना ही नहीं कंपनी के प्रमुख मॉडल जैसे स्पलेंडर, एचएफ डीलक्स, पैशन, ग्लैमर, डेस्टिनी, एक्सट्रीम और प्लेजर सहित लगभग सभी वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट देखी गई है। बिक्री में इस गिरावट का कारण सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति है, जिसके कारण न केवल कंपनियों का उत्पादन प्रभावित हुआ है, बल्कि इसकी वजह से बिक्री भी कम रही है।

हालाँकि हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में भारी गिरावट के बाद भी मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक ऐसा वाहन शामिल रहा, जिसने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर भारी वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने पिछले महीने एक्सपल्स200 की 2,303 यूनिट की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 1,372 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 68 प्रतिशत की वृद्धि है।Hero-Xpulse-200-4V-wallpaper.jpgइसके अलावा अक्टूबर 2021 में भी हीरो एक्सपल्स200 की 3,815 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 54 फीसदी की वृद्धि थी, हालांकि मासिक आधार पर इसकी बिक्री में गिरावट हुई है। दरअसल कुछ महीने पहले ही हीरो मोटोकॉर्प ने इस एंट्री लेवल एडवेंचर टूरर बाइक के 4वी वर्जन को देश में लॉन्च किया है, जिसका फायदा कंपनी को इसकी बिक्री में मिला है।

हीरो एक्सपल्स200 अपनी इस बिक्री के साथ हीरो का इकलौता ऐसा मॉडल रहा, जिसने अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। वर्तमान में एक्सपल्स200 का स्टैंडर्ड वर्जन व्हाइट, मैट ग्रीन, मैट ग्रे, स्पोर्ट्स रेड और पैंथर ब्लैक के साथ 5 कलर विकल्प में उपलब्ध है, वहीं एक्सपल्स 200 के 4वी वर्जन को ट्रेल ब्लू, ब्लिट्ज ब्लू और रेड के साथ 3 कलर विकल्प में पेश किय़ा जाता है।Hero Xpulse 200 4Vयह मोटरसाइकिल 199.6 सीसी, ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो स्टैंडर्ड वर्जन में 18.08 पीएस की पावर और 16.45 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जबकि 4V वर्जन में 19.1 पीएस की पावर और 17.35 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है।

हीरो एक्सपल्स200 को फीचर्स के रूप में ब्लूटूथ-इनेबल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी लाइटिंग, दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक, सिंगल-चैनल एबीएस और लंबा वाईजर दिया गया है। मोटरसाइकिल में बेहतर ऑफ रोडिंग क्षमता के लिए 21 इंच का फ्रंट व्हील और 18 इंच का रियर व्हील दिया गया है और ये दोनों ही वायर-स्पोक वाले हैं।