अक्टूबर 2021 में हीरो एक्सपल्स200 की बिक्री में हुई 54 फीसदी की वृद्धि

Hero Xpulse 2004v

अक्टूबर 2021 में हीरो एक्सपल्स200 की 3,815 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 54 फीसदी की वृद्धि है

हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर 2021 में अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 5,27,779 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने यानि अक्टूबर 2020 में बेची गई 7,91,137 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 33 प्रतिशत की गिरावट है। हीरो स्पलेंडर पिछले महीने 2,42,992 यूनिट की बिक्री के साथ कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनकर उभरी है। हालांकि अक्टूबर 2020 में यह आंकड़ा 2,43,407 यूनिट का था, जो कि मामूली गिरावट है। पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प ने अपने लगभग सभी वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की है।

हालांकि ब्रांड के पोर्टफोलियो में हीरो एक्सपल्स200 एकलौता ऐसा मॉडल रहा, जिसने अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। पिछले महीने हीरो ने एक्सपल्स200 की 3,815 यूनिट की बिक्री की है। जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यानि अक्टूबर 2020 में यह इसकी 2,473 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह हीरो मोटोकॉर्प की एक्सपल्स200 ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 54 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

इतना ही नहीं हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2021 में भी एक्सपल्स200 की 3,375 यूनिट की बिक्री की है, जो कि मासिक आधार पर भी उल्लेखनीय वृद्धि है। इस बिक्री के साथ एक्सपल्स200 पिछले महीने में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिलों में से एक बन गई है और कंपनी को हाल ही में लॉन्च किए गए 4वी वर्जन का फायदा मिला है।Hero Xpulse 2004v-3हीरो एक्सपल्स200 मोटरसाइकिल के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपए रखी गई है, जबकि 4-वॉल्व वेरिएंट की कीमत 1.28 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है। खरीददारों के लिए हीरो एक्सपल्स200 का स्टैंडर्ड वर्जन व्हाइट, मैट ग्रीन, मैट ग्रे, स्पोर्ट्स रेड और पैंथर ब्लैक के साथ पाँच कलर विकल्प में उपलब्ध है, वहीं एक्सपल्स 200 के 4वी वर्जन को ट्रेल ब्लू, ब्लिट्ज ब्लू और रेड के साथ तीन कलर विकल्प में खरीदा जा सकता है।

हीरो एक्सपल्स200 में डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल (ब्लूटूथ-सक्षम स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ), एलईडी लाइटिंग, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, सिंगल-चैनल एबीएस, एक लंबा वाईजर आदि मिलता है। वहीं बेहतर ऑफ रोड प्रदर्शन के अनुसार मोटरसाइकिल में 21 इंच का फ्रंट व्हील और 18 इंच का रियर व्हील मिलता है और ये दोनों वायर-स्पोक वाले हैं।
Hero-Xpulse-200-4V-wallpaper.jpgहीरो एक्सपल्स को पावर देने के लिए 199.6 सीसी, ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि स्टैंडर्ड वर्जन में 18.08 पीएस की पावर और 16.45 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, लेकिन 4V वर्जन में यह 19.1 पीएस की पावर और 17.35 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है। इंजन को 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।