हीरो एक्सपल्स 200 – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

hero xpulse 200

हीरो एक्सपल्स 200 को 199 सीसी, फ्यूल इंजेक्शन, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 17.8 बीएचपी की पावर और 16.45 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

बिक्री के लिहाज से हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी है। यह कंपनी लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले दोपहिया वाहनों की एक लंबी सीरीज की पेशकश करती है, जिसमें स्कूटर और मोटरसाइकिल शामिल है। कंपनी के पोर्टफोलियो में एचएफ डीलक्स, स्पलेंडर, पैशन, एक्सट्रीम जैसे कई लोकप्रिय नाम हैं, जिन्हें 100 सीसी से लेकर 200 सीसी तक की रेंज में पेश किया जाता है।

कंपनी के पास हीरो एक्सपल्स 200 नाम की एक दमदार बाइक है, जो कि 200 सीसी सेगमेंट के तहत आने वाली ड्यूल स्पोर्ट मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को आफ रोड और एडवेंचर के लिए तैयार किया है, जिसका इस्तेमाल आन रोड पर भी बेहतर तरीके से किया जाता है। वास्तव में एक्सपल्स 200 हल्के वजन वाली मल्टीपर्पस बाइक है, जो कि शहर की सड़कों के साथ-साथ उबड़-खाबड़ रास्ते के लिए भी उपयुक्त है।

हीरो एक्सपल्स 200 का लॉन्च

भारत में हीरो एक्सपल्स 200 अपेक्षाकृत एक नया प्रोडक्ट है, जिसे पहली बार साल 2019 में देश में लॉन्च किया किया गया था। यह मोटरसाइकिल मूलतः हीरो इम्पल्स की उत्तराधिकारी है। वर्तमान में एक्सपल्स 200 देश में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों को पूरा करती है, जिसके बीएस6 वेरिएंट को देश में जुलाई 2020 में लॉन्च किया गया था।

hero xpulse 200-2

हीरो एक्सपल्स 200 की कीमत

भारत में हीरो एक्सपल्स 200 को केवल सेल्फ स्टार्ट एबीएस डिस्क ब्रेक वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसकी कीमत 1,20,800 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

हीरो एक्सपल्स 200 का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

हीरो एक्सपल्स 200 को पावर देने के लिए 199 सीसी, फ्यूल इंजेक्शन, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 8,500 आरपीएम पर 17.8 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 16.45 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि एक्सपल्स 200 का माइलेज 49.01 किमी प्रति लीटर का है और इसकी अधिकमत स्पीड 115 किमी प्रति घंटे की है।

BS6 Hero Xpulse 2001

हीरो एक्सपल्स 200 का आकार

हीरो एक्सपल्स 200 मोटरसाइकिल 2,222 मिमी लंबी, 850 मिमी चौड़ी और 1,258 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 1,410 मिमी और सीट की उंचाई 823 मिमी है। बाइक में 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है और इसका कुल वजन 157 किलो है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर की है।

हीरो एक्सपल्स 200 का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

हीरो एक्सपल्स 200 एडवेंचर कैरेक्टर मोटरसाइकिल है और हीरो ने इसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, स्पोक व्हील के साथ ड्यूल पर्पस टायर्स और बड़े व्हील्स दिए हैं। इसका साइड और रियर प्रोफाइल भी शानदार है और यह एल्युमीनियम बैश प्लेट और स्टाइलिश बॉडी ग्राफिक्स के साथ आती है।hero xpulse 200-5फीचर्स के रूप में इसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलैम्प और एलईडी टेललैम्प दिए गए हैं और इसे इंजन सम्प गार्ड, नकल गार्ड्स और हाई-माउंटेड एग्जॉस्ट भी मिलता है। खरीददारों के लिए यह बाइक व्हाइट, मैट ग्रीन, मैट ग्रे, स्पोर्ट रेड और पैंथर ब्लैक के साथ 5 कलर विकल्प में उपलब्ध है।

हीरो एक्सपल्स 200 के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

इस मोटरसाइकिल को ट्यूबलर डायमंड फ्रेम पर विकसित किया गया है और फ्रंट में टेलीस्कोपिक (37 एमएम डायामीटर) के साथ डबल DU बुश (190 एमएम स्ट्रोक) और रियर में 10 स्टेप राइडर-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए सिंगल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट में 270 मिमी का पेटल डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिमी का पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके फ्रंट टायर का साइज 90/90-21 और रियर का साइज 120/80-18 है, जो कि क्रमशः 21 इंच और 18 इंच के व्हील पर सवारी करती है।

hero-xpulse-200-4.jpg

हीरो एक्सपल्स 200 के प्रतिद्वंदी

भारत में हीरो एक्सपल्स 200 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन से है।