हीरो एक्सपल्स 200 4V रैली एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.52 लाख रुपए

hero xpulse 2004v rally edition

हीरो एक्सपल्स 200 4V रैली किट में एडजस्टेबल सस्पेंशन, नए Maxxis ब्लॉक पैटर्न टायर, लम्बे स्टैंड, फ्लैट सीट, एक्सटेंडेड गियर लीवर पैडल आदि मिलते हैं

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में हीरो एक्सपल्स 200 4V रैली एडिशन (Hero Xpulse 200 4V Rally Edition) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 1.52 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने यह कवायद मोटरसाइकिल के ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया है। इस एडिशन को फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (FMSCI) द्वारा अनुमोदित किया गया है। हालाँकि इसकी बिक्री अभी तुरंत शुरू नहीं होगी और इसकी बुकिंग 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे बंद होगी।

इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने मौजूदा एक्सपल्स 200 के खरीददारों के लिए रैली किट भी लॉन्च की है, जिसकी कीमत 46,000 रुपए है। हीरो एक्सपल्स 4V रैली एडिशन के प्रमुख अपग्रेड में फ्रंट में 250 मिमी के टूरिंग के साथ एडजस्टेबल कार्ट्रिज सस्पेंशन और रियर में 220 मिमी के टूरिंग के साथ प्री-लोड एडजस्टेबल सस्पेंशन है। किट में हैंडलबार राइजर भी हैं। इसकी तुलना में रेग्यूलर एडिशन को फ्रंट में 190 मिमी और रियर में 170 मिमी के सस्पेंशन यूनिट के साथ पेश किया जाता है। इस तरह बेहतर सस्पेंशन बाइक के कंट्रोल और हैंडलिंग को बढ़ाएगा और साथ ही राइडर की थकान को भी कम करेगा।

टायर किट में फ्रंट और रियर में Maxxis टायर हैं, जिनकी ग्रिप और स्टेबिलिटी में सुधार के लिए डिज़ाइन किया गया है। नॉबी पैटर्न के टायर मिट्टी और रेत जैसे विभिन्न इलाकों में सवारी की गुणवत्ता में सुधार करेंगे। वहीं मोटरसाइकिल का स्टॉक रेग्यूलर वर्जन ड्यूल परपरज वाले टायरों से लैस है, जो शहर की सड़कों और ऑफ-रोड ट्रैक दोनों पर काम कर सकता है। बेहतर सस्पेंशन और टायरों के साथ ग्राउंड क्लीयरेंस को बढ़ाकर 275 मिमी कर दिया गया है, जो इसे एक बेहतर ऑफ-रोडर बनाता है।

hero xpulse 2004v rally edition-2वहीं हीरो एक्सपल्स 200 4V के स्टॉक वर्जन का ग्राउंड क्लियरेंस 220 मिमी है, जबकि रैली एडिशन में बेहतर एर्गोनॉमिक्स भी शामिल है। इसमें एक फ्लैट, लम्बे बेंच-स्टाइल सीट और विस्तारित गियर पेडल दिए गए हैं। हीरो एक्सप्लस 200 4V रैली एडिशन में साइड स्टैंड की ऊंचाई को भी बढ़ा दिया गया है। इसके फ्रंट में 276 मिमी और रियर में 220 मिमी के पेटल डिस्क का इस्तेमाल किया गया है। वहीं सिंगल-चैनल ABS को स्टैण्डर्ड के रूप में पेश किया गया है।

हीरो एक्सप्लस 200 4V की अन्य प्रमुख विशेषताओं में राउंड एलईडी हेडलैंप, प्रमुख फ्रंट बीक, स्पोर्टी डुअल-टोन ग्राफिक्स, कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, बॉडी-कलर्ड रियर-व्यू मिरर, नक्कल गार्ड, वायर स्पोक व्हील, एल्युमिनियम स्किड प्लेट और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं। बाइक में ईको मोड इंडिकेटर और गियर इंडिकेटर के साथ डिजिटल एलसीडी स्पीडोमीटर है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है, जिससे यूजर्स कॉल अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

hero xpulse 2004v rally edition-4हीरो एक्सपल्स 200 4V के पावरट्रेन की बात करें तो यह 199.6 सीसी, ऑयल कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 8,500 आरपीएम पर 19.1 पीएस की अधिकतम पावर और 6,500 आरपीएम पर 17.35 एनएम का अधिकतम टार्क विकसित करता है। इस यूनिट को 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कंपनी देश में इस मोटरसाइकिल के 2V वर्जन की भी पेशकश करती है।