हीरो भारतीय बाजार में लाएगी 4 प्रीमियम बाइक्स, जानें क्या होगा खास

hero harley x440-3

हीरो-हार्ले की पहली बाइक, नई-जेनरेशन करिज़्मा XMR और Xpulse 400 कंपनी की आने वाली प्रीमियम बाइक्स की सूची में हैं

हीरो मोटोकॉर्प अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है और कंपनी ने हाल ही में अपने लाइनअप को अपडेट किया है और कई मॉडलों को लॉन्च किया है। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी द्वारा अगले एक साल में कई प्रीमियम मोटरसाइकिल लॉन्च करने की उम्मीद है और यहाँ हमने उन सभी का उल्लेख किया है।

1. हीरो-हार्ले की पहली बाइक

हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन की पार्टनरशिप की पहली मोटरसाइकिल आने वाले महीनों में घरेलू बाजार में लॉन्च की जाएगी। इसमें एलईडी लाइटिंग, ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम द्वारा असिस्टेड फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स, रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, एक चौड़ा हैंडलबार,  फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लैक फिनिश्ड अलॉय व्हील्स आदि होंगे। हार्ले-डेविडसन X440 एक नए 440 सीसी सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन से लैस है और इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है

hero harley x440-2

2. नई जेनेरशन हीरो करिज्मा XMR 210

नई हीरो करिज्मा एक्सएमआर डीलरों को पहले ही प्रदर्शित की जा चुकी है और आने वाले महीनों में इसके लॉन्च होने की संभावना है। यह ओरिजिनल करिज़्मा की तरह फुली फेयर्ड सुपरस्पोर्ट है और इसमें बिल्कुल नया 210 cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और यह लगभग 25 बीएचपी की अधिकतम पावर और 30 एनएम पीक टॉर्क विकसित करेगा।

hero karizma zmr

2023 हीरो करिज़्मा XMR 210 का मुकाबला यामाहा R15 V4, KTM RC 200, सुजुकी गिक्सर SF 250 और बजाज पल्सर RS 200 से होगा। इक्विपमेंट लिस्ट में ब्लैक अलॉय व्हील्स, LED हेडलैंप यूनिट, LED टेल लैंप, LED टर्न इंडिकेटर्स, साइड माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम और स्प्लिट सीट्स आदि शामिल होंगे।

3. हीरो एक्सपल्स 400

हीरो मोटोकॉर्प के प्रमुख दोहरे उद्देश्य वाले एडवेंचर मोटरसाइकिल के भारत में अगले साल बिक्री पर जाने की उम्मीद है। इसमें KTM 390 एडवेंचर, सुजुकी V-Strom SX, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, येज़्दी एडवेंचर और BMW G310 GS को टक्कर देने के लिए बिल्कुल नया 421 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन होने की संभावना है, जो 40 बीएचपी से थोड़ा अधिक पावर देने में सक्षम होगा। इसका डिजाइन मौजूदा एक्सपल्स 200 से काफी प्रभावित होगा।

hero-xpulse-400-2

4. हीरो करिज्मा 400 (Xtreme 400S)

भारत में आने वाली Xpulse 400 के समान पावरट्रेन का उपयोग करते हुए, हीरो 2024 में एक सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल को लॉन्च कर सकती है। इसका डिज़ाइन नई जेनेरशन करिज्मा XMR 210 से प्रेरित हो सकता है।