हीरो इस साल भारतीय बाजार में करिज्मा XMR सहित लाएगी 4 नई मोटरसाइकिलें

hero karizma zmr-2

हीरो मोटोकॉ़र्प इस साल घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 4 नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिनके बारे में यहाँ जानकारी दी जा रही है

भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी अपडेट हीरो एक्सपल्स 200 4वी बाइक को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.43 लाख रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। हालाँकि कंपनी यहीं नहीं रूकना चाहती है, क्योंकि इस साल यह कंपनी अभी 4 और नई बाइक्स को लॉन्च करने वाली है। यहाँ आपको इन्ही 4 आगामी बाइक के बारे में जानकारी दी गई है।

1. अपडेटेड 2023 हीरो एक्सट्रीम 160R

हीरो मोटोकॉर्प अपडेटेड एक्सट्रीम 160R पर काम कर रही है और इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, नए पेंट स्कीम और अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसे एक-दो महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला बजाज पल्सर N160 से होगा और इसे डुअल-चैनल ABS सिस्टम भी मिल सकता है।

2023-Hero-Xtreme-160-R-Spied-
Pic Sourece: Teambhp

2. हीरो पैशन प्लस

हीरो मोटोकॉर्प एंट्री-लेवल स्पेस में पैशन प्लस को फिर से लॉन्च करेगी, क्योंकि मोटरसाइकिल नए लुक और कलर स्कीम के साथ वापसी करेगी। पावर देने के लिए इस बाइक को 97.2 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो कि 7.91 बीएचपी की अधिकतम पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इस यूनिट को 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

hero-passion-plus-110

3. हीरो एक्सट्रीम 200S 4V

भारत में एक्सट्रीम 200T के बाद हीरो जल्द ही एक्सट्रीम 200S का डेब्यू करगी। इस बाइक को पावर देने के लिए 199.6 सीसी, सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड 4V इंजन मिलेगा, जो कि 18.83 बीएचपी की पावर और 17.3 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।

करिज्मा XMR

4. हीरो करिज्मा XMR 210

भारत में करिज्मा नेमप्लेट की वापसी भी इस साल के अंत तक या 2024 की शुरुआत में हो सकती है। कंपनी ने करिज्मा एक्सएमआर 210 नाम के लिए आवेदन किया है, जिसका मुकाबला केटीएम आरसी 200, यामाहा R15 V3, सुजुकी एसएफ 250 और बजाज पल्सर आरएस 200 जैसी बाइक से होगा। इसका डिजाइन आधुनिकता को बनाए रखते हुए पुरानी करिज्मा से प्रेरित होगा और इसमें बिल्कुल नया 210 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा।