हीरो भारत में लॉन्च करेगी नई 440 सीसी मोटरसाइकिल, यामाहा MT-01 से होगी प्रेरित

yamaha-mt01.jpg

हीरो की आगामी 440 सीसी मोटरसाइकिल यामाहा एमटी-01 से डिजाइन प्रेरणा लेगी और ये हार्ले-डेविडसन X440 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी

हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन की साझेदारी ने X440 नियो रेट्रो रोडस्टर को जन्म दिया है। इसके साथ ही कंपनियां अन्य प्रोडक्ट्स पर भी काम कर रही हैं। उम्मीद है कि आगामी मॉडल को इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले पेश किया जाएगा और ये एक स्पेशल पेशकश हो सकती है। इंटरनेट पर सामने आई एक हालिया रिपोर्ट में इसके बारे में और जानकारी सामने आई है।

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी के कई नए वाहन लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं, जिनमें नई पीढ़ी की करिज़्मा XMR 210 और Xtreme 200 S 4V शामिल हैं। ये जल्द ही सामने आएंगे, जबकि दोहरे उद्देश्य वाली एडवेंचर टूरर और नए लिक्विड-कूल्ड 420 सीसी इंजन वाली सुपरस्पोर्ट इस दशक के मध्य तक शोरूम में आ सकती हैं।

350 से 500 सीसी मिडिलवेट सेगमेंट पहले से कहीं अधिक लोकप्रिय है, क्योंकि ग्राहकों की एक विस्तृत सीरीज की आवश्यकताओं को पूरा करने वाली नई मोटरसाइकिलें आ रही हैं। कथित तौर पर हीरो आगामी 440 सीसी मोटरसाइकिल को अपने प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से बेचेगा और ये हार्ले-डेविडसन X440 पर आधारित होगी लेकिन इसकी डिजाइन यामाहा MT-01 से प्रेरणा लेगी।

harley davidson x440
harley davidson x440

MT-01 एक यूनिक पावर क्रूजर है और इसकी मजबूत रोड प्रजेंस भी है। हीरो अपनी आगामी मोटरसाइकिल के साथ दर्शकों के एक विशिष्ट समूह को लक्षित करने वाली है। ये राइड करने में आरामदायक होने के साथ-साथ एक कमांडिंग राइडिंग पोस्चर के साथ पेश की जाएगी। इसका पावरट्रेन और चेसिस HD X440 पर आधारित होगा, लेकिन सब-फ्रेम पूरी तरह से नया होगा।

बाइक का स्टाइलिंग बिल्कुल नया होगा और परफॉरमेंस के लिए, 440 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जाएगा। यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 27 बीएचपी की अधिकतम पावर और 4,000 आरपीएम पर 38 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है और इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

माना जा रहा है कि आगामी मॉडल के स्पेसिफिकेशन के साथ गियर रेशियो में भी बदलाव किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि 440 सीसी मोटरसाइकिल को एक्सट्रीम बैनर के तहत लॉन्च करने पर विचार किया गया था, लेकिन बाद में इसे एक नया नाम देने का निर्णय लिया गया है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होगी।