हीरो भारत में इलेक्ट्रिक बाइक सहित लॉन्च करेगी 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

hero hastur concept
Representational

हीरो संभवतः अगले 2 से 3 वर्षों के अंदर अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल पेश करेगा और इसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये होने वाली है

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में हीरो वर्ल्ड इवेंट आयोजित किया था और इसके अंदर कंपनी ने कई कॉन्सेप्ट पेश किए। इसके साथ ही एक्सट्रीम 125 आर और हार्ले-डेविडसन X440 पर आधारित मैवरिक 440 ने अपना वर्ल्ड प्रीमियर भी किया। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी अपने भविष्य की बेहतरी के लिए कई नई मोटरसाइकिल और स्कूटर विकसित कर रही है और अपने जीरो-एमीशन लाइनअप पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।

कंपनी संभवतः अगले दो से तीन वर्षों के अंदर प्रीमियम रेंज में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश करेगी। इसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये होने वाली है। इस दशक की दूसरी छमाही में रॉयल एनफील्ड और बजाज सहित मेनस्ट्रीम ब्रांडों की बिल्कुल नई ईको-फ्रेंडली मोटरसाइकिलें आएंगी और हीरो भी निश्चित रूप से इसमें शामिल होगा।

हालांकि, इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बड़ी मात्रा में बिक्री हो रही है और ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी जैसे नए ब्रांड इसका लाभ उठा रहे हैं। हीरो पहले से ही डेडिकेटेड ईवी सब-ब्रांड Vida के साथ अपने क्षेत्र में मौजूद है और इसकी पहली पेशकश, V1 को खरीदारों द्वारा खूब सराहा गया है। पूरे देश में इसकी पहुंच के साथ-साथ इसके पोर्टफोलियो का बड़े पैमाने पर विस्तार किया जाएगा।

hero vida electric sccoter-5

अगले वित्तीय वर्ष में, विडा रेंज में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को शामिल किया जाएगा, जबकि 2024-25 के लिए एक बिल्कुल नया बिजनेस टू बिजनेस आधारित स्कूटर भी पाइपलाइन में है। जिनमें से एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा और दूसरा बीच में स्थित होगा। तीसरा लास्ट-माइल कनेक्टिविटी आवश्यकताओं का पालन करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

हाल के दिनों में विडा ने अपना विस्तार किया है और वर्तमान में ये देश भर के 100 से अधिक शहरों में उपलब्ध है और अगले साल तक यह दोगुना हो जाएगा। जुलाई से सितंबर 2023 की अवधि में, Vida V1 सीरीज की वॉल्यूम संख्या हर महीने 2,000 यूनिट से अधिक रही है। बजाज ने पुष्टि की है कि उसकी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 450 सीसी की पेशकश के बराबर होगी।

इसे केवल प्रदर्शन क्षेत्र में रखा जाएगा और यह यूएस-आधारित जीरो मोटरसाइकिल के साथ हीरो की साझेदारी से प्रभावित हो सकती है। ब्रांड पहले ही लगभग 500 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है।