भारत में हीरो मोटोकॉर्प कर सकती है 300-600 सीसी हार्ले डेविडसन बाइक का निर्माण

harley davidson motorcycle

अगर हीरो और हार्ले-डेविडसन की साझेदारी फाइनल हो जाती है तो हार्ले डेविडसन के 33 डीलरशिप हीरो मोटोकॉर्प के प्रबंधन के तहत आ जाएगें

हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) ने भारत में अपनी शुरुआत अगस्त 2009 में की थी और कंपनी ने अपनी पहली डीलरशिप स्थानीय स्तर पर स्थापित की। इस प्रसिद्ध अमेरिकी प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता का हरियाणा राज्य में एक असेंबली प्लांट भी है, लेकिन अब भारत में व्यापार के एक दशक पूरा करने बाद घरेलू बाजार से वापस जाना चाहती है।

बताया जा रहा है कि कंपनी का भारत से बाहर निकलने का कोई एक कारण नहीं है, बल्कि कई कारण हो सकते हैं, जिसमें ग्लोबल बिजनेस क्राइसिस और स्थानीय कर नीतियां मुख्य कारण हैं। हालांकि ब्रांड का भारत से बाहर निकलने का मुख्य कारण इसकी अपेक्षित बिक्री न होना है। इसलिए कंपनी ने अगस्त में घोषणा की कि वह पर्याप्त मांग न होने के कारण भारतीय बाजार से जा रही है।

बता दें कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में भारत में केवल 2,500 य़ूनिट की बिक्री कर पाई है, जो कि कंपनी के लिए काफी निराशाजनक है। हालांकि अब एक नई खबर के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिल्वौकी-बेस्ड ब्रांड की संभावित साझेदारी की कुछ हफ्तों से अटकलें लगाई जा रही हैं।

harley davidson bike

हालिया रिपोर्टों के अनुसार हार्ले-डेविडसन और हीरो एक डिस्ट्रीव्यूशन सौदे के लिए आपस में बातचीत कर रहे हैं और यह महत्वपूर्ण रूप से भारत में हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिलों को रिटेल करने की अनुमति देगा। डिस्ट्रीव्यूशन डील हार्ले डेविडसन को विदेशों से आयात करने की अनुमति देगा और हीरो डिस्ट्रीव्यूटर के रूप में कार्य करेगा।

इस डील का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा निर्माण अनुबंध भी होगा। इसलिए देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन की कम से कम एक मोटरसाइकिल के लिए अनुबंध निर्माता के रूप में कार्य कर सकती है जो 300 से 600 सीसी रेंज में हो सकती है। हालांकि अभी साझेदारी पर कोई आधिकारिक ब्योरा बाहर नहीं आया है और हम आने वाले दिनों में वित्तीय आकांक्षाओं सहित संबंधों के बारे में अधिक जानने की उम्मीद करते हैं।

इस सौदे से हीरो मोटोकॉर्प को फायदा हो सकता है और साथ ही यह काफी हद तक कम्यूटर-आधारित वॉल्यूम ड्राइंग निर्माता के रूप में सस्ती कीमत के साथ बना रह सकता है। बता दें कि हार्ले डेविडसन को अपनी प्रीमियम गुणवत्ता मानकों वाले टेक्नोलॉजी सहायता और इनपुट के लिए जाना जाता है और अगर यह डील फाइनल होती है तो कंपनी के 33 सेल्स आउटलेट हीरो के प्रबंधन में आ सकते हैं।