हीरो सुपर स्पलेंडर – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

Hero Super Splendor

हीरो सुपर स्पलेंडर में 124.77 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 11.2 पीएस की पावर और 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करती है

बिक्री के लिहाज से केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनियों में से एक हीरो मोटोक़ॉर्प के पोर्टफोलिय़ो में स्पलेंडर सबसे लोकप्रिय दोपहिया वाहन है और इसकी लोकप्रियता दिनों-दिन बढती जा रही है। वॉल्यूम के लिहाज से भी यह रेंज भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाला मोटरसाइकिल है, जो कि हमेशा बिक्री के मामले में नंबर 1 रही है।

कंपनी स्पलेंडर सीरीज के तहत 100 सीसी स्पलेंडर प्लस, 110 सीसी आईस्मार्ट 110 और 125 सीसी रेंज में सुपर स्पलेंडर सहित तीन मॉडलों की बिक्री करती है, जिसमें हम यहाँ आपको 125 सीसी रेंज में आने वाली हीरो सुपर स्पलेंडर के बारे में बताने जा रहे हैं। यह एंट्री लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल भारत की सबसे खूबसूरत दिखने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है, जो कि अपने शानदार पऱफार्मेंस और माइलेज के कारण भी लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है

हीरो सुपर स्पलेंडर का लॉन्च

भारत में स्पलेंडर को साल 2001 में लॉन्च किया गया था, लेकिन 2014 में होंडा के हीरो से अलग होने के बाद इस सीरीज को नई पहचान मिली है। स्पलेंडर सीरीज की तीनों मोटरासाइकिलें वर्तमान में भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों को पूरा करती है, जबकि हीरो सुपर स्पलेंडर के बीएस6 वर्जन को 27 फरवरी 2020 में लॉन्च किया गया था।

Hero super splendor

हीरो सुपर स्पलेंडर की कीमत

हीरो सुपर स्प्लेंडर को ड्रम और डिस्क के साथ दो वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिनकी कीमत क्रमशः 71,100 रुपए और 74,600 रुपए (एक्स-शोरूम) है।

हीरो सुपर स्पलेंडर का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

हीरो सुपर स्पलेंडर में 124.77 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 7500 आरपीएम पर 11.2 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। यह इंजन हीरो के एडवांस फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आता है, जो कि फ्यूल की खपत को कम करता है। हीरो सुपर स्पलेंडर का माइलेज 60 किमी प्रति लीटर का है।

Hero super splendor-3

हीरो सुपर स्पलेंडर का आकार

हीरो सुपर स्पलेंडर की लंबाई 2,042 मिमी, चौड़ाई 740 मिमी और ऊंचाई 1,102 मिमी है। वहीं इसका व्हीलबेस 1,233 मिमी का है और इसका ग्राउंड क्लीयरन्स 180 मिमी है। बाइक का कुल वजन 123 किलो (डिस्क) और 122 किलो (ड्रम) है, जबकि फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर की है।

हीरो सुपर स्पलेंडर का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

हीरो सुपर स्पलेंडर अपने सेगमेंट में स्टाइलिश दिखने वाली बाइक में से एक है और बीएस6 वर्जन के साथ बाइक को एक अलग पहचान देने और पहले से ज्यादा पावरफुल बनाने के लिए फिर से डिजाइन किया गया है। इसे ग्लेज़ ब्लैक, हाइवी ग्रे, नेक्सस ब्लू और कैंडी ब्लीजिंग रेड के साथ चार कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है। फीचर्स के रूप में हीरो सुपर स्पलेंडर को एनालॉग स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, कंसोल व फ्यूल गॉज, पास स्विच, एक्ससेन्स टेक्नोलॉजी, हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टाइप टेललाइट व टर्न सिग्नल लैंप आदि के साथ पेश किया जाता है।

Hero super splendor-4

हीरो सुपर स्पलेंडर के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

हीरो सुपर स्पलेंडर को ट्यूबूलर डायमंड चेसिस पर विकसित किया गया है और इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर्स दिया गया है। बाइक को फ्रंट व रियर दोनों साइड पर 130 मिमी के ड्रम ब्रेक्स के साथ कंट्रोल किया जाता है। इसके विपरीत डिस्क ब्रेक वेरिएंट में फ्रंट पर 240 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। सुपर स्पलेंडर के फ्रंट टायर का रेसियो 80/100-18 और रियर टायर का रेसियो 90/90-18 है। इसे 18 इंच के अल़ॉय व्हील मिलते हैं जो कि ट्यूबलेस टायर्स पर सवारी करते हैं। Hero super splendor-2

हीरो सुपर स्पलेंडर के प्रतिद्वंदी

भारतीय में हीरो सुपर स्पलेंडर का मुकाबला बजाज पल्सर 125, होंडा एसपी 125, होंडा शाइन और हीरो ग्लैमर 125 जैसी मोटरसाइकिलों से है।