हीरो स्प्लेंडर प्लस – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

Hero Splendor Plus

हीरो स्प्लेंडर प्लस को पावर देने के लिए 97.2 सीसी इंजन दिया गया है, जो कि 7.91 बीएचपी की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करती है

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल स्पलेंडर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। यह कम्यूटर सेगमेंट वाली मोटरसाइकिल देश में जितनी लोकप्रिय है, उतनी अन्य कोई मोटरसाइकिल नहीं है। यूं तो भारत में यह स्पलेंडर प्लस, स्पलेंडर आई स्मार्ट और सुपर स्पलेंडर के साथ 100 सीसी से लेकर 125 सीसी में उपलब्ध है, लेकिन हम यहाँ आपको 100 सीसी वाली हीरो स्पलेंडर प्लस के बारे में बता रहे हैं।

हीरो स्प्लेंडर प्लस खरीददारों के लिए किक के साथ अलॉय व्हील्स, सेल्फ के साथ अलॉय व्हील्स और सेल्फ के साथ अलॉय व्हील i3S के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे पर्पल, ग्रे, रेड और रेड-ब्लैक-पर्पल, ग्रीन फिनिश के साथ एबोनी ग्रे पेंटवर्क के साथ पेश किया जाता है। पिछले 7 सालों से यह मोटरसाइकिल अपने किफायती इंजन, शानदार डिजाइन और कम कीमत के कारण अपने सेगमेंट का नेतृत्व कर रही है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस का लॉन्च

स्पलेंडर मूलरूप से साल 1994 में लॉन्च होने वाली हीरो होंडा सीडी100 की उत्तराधिकारी है, जिसे साल 2004 में हीरो होंडा स्पलेंडर का नाम मिला। हालांकि साल 2014 में होंडा के पूरी तरह से हीरो से अलग होने के बाद इन दोनों कंपनियों को अपनी एक अलग पहचान मिली। इस तरह हीरो स्पलेंडर मूलरूप से साल 2014 में लॉन्च हुई, जो वर्तमान में भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों को पूरा करती है।

Hero Splendor Plus-2

हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत

हीरो स्पलेंडर प्लस की कीमत ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट के लिए 62,535 रूपए से शुरू होती है, जो कि सेल्फ स्टार्ट अलॉय i3S के लिए 66,045 रूपए तक जाती है। कंपनी इस मोटरसाइकिल के 100 मिलियन एडिशन को भी पेश करती है, जिसकी कीमत 67,845 रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक की गई है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

हीरो स्प्लेंडर प्लस को पावर देने के लिए 97.2 सीसी इंजन दिया गया है, जो कि 8000 आरपीएम पर 7.91 बीएचपी की पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करती है। इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो कि फ्यूल-इंजेक्शन और हीरो की एक्स-सेंस तकनीक के साथ आता है और 1 लीटर में यह मोटरसाइकिल 70 किमी का माइलेज देने में सक्षम है।

Hero Splendor Plus-3

हीरो स्प्लेंडर प्लस का आकार

आकार की बात करें तो स्पलेंडर प्लस 1,970 मिमी लंबी, 720 मिमी चौड़ी और 1,040 मिमी ऊंची है। मोटरसाइकिल का व्हीलबेस 1230 मिमी है, जबकि इसका ग्राउंड क्लियरेंस 159 मिमी का है। सीट की हाइट 785 मिमी रखी गई है। मोटरसाइकिल का कुल वजन 110 किलो है, जबकि इसका फ्य़ूल टैंक 11 लीटर का है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस के डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

हीरो स्पलेंडर प्लस अपने सेगमेंट की सबसे सुंदर दिखने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है और इसका ट्रेडिशनल लुक इसे काफी आकर्षक बनाता है। यह मोटरसाइकिल दो सवारियों के लिए उपयुक्त है। हालांकि विशेष परिस्थिती में यह मोटरसाइकिल अपने लंबी सीट के कारण तीन सवारों को भी कैरी कर सकती है।

Hero Splendor Plus 5

फीचर्स के रूप में स्प्लेंडर प्लस को एनालॉग स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर इंडिकेटर, फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर, फ्यूल गेज, लो ऑयल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, पीलियन ग्रैब रेल, इंजन किल स्विच, क्लॉक, ट्रिप मीटर टाइप, ट्रिप मीटर काउंट और पास लाइट आदि मिलते हैं।

हीरो स्प्लेंडर प्लस के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

स्पलेंडर प्लस को 18 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। हीरो स्प्लेंडर प्लस को फ्रंट सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में  5 स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक ऍब्ज़ॉर्बर् मिलता है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम आता है और इसके दोनों सिरों पर 130 मिमी के ड्रम ब्रेक मिलते हैं। यह मोटरसाइकिल अपने ज्यादा माइलेज और लो-मेंटनेंस के लिए जानी जाती है।

Hero Splendor Plus-4

हीरो स्प्लेंडर प्लस के प्रतिद्वंदी

भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस का मुकाबला टीवीएस स्टार सिटी प्लस, बजाज प्लेटिना 100 और हीरो एचएफ डीलक्स से है।