भारत में Hero Splendor Plus Black Edition हुई लॉन्च, कीमत 64,470 रूपए

Hero-Splendor-Black-And-Accent-Edition-5

हीरो स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एडिशन खरीददारों के लिए तीन विकल्प में उपलब्ध है, जिसमे अलग-अलग एक्सेंट दिए गए हैं

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस के ब्लैक एडिशन (Hero Splendor Plus Black Edition) को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शोरूम कीमत कीमत 64,470 रूपए तय की गई है और कंपनी ने इसे इस फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए पेश किया है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एडिशन खरीददारों के लिए तीन विकल्प में उपलब्ध है, जिसमे अलग-अलग एक्सेंट दिए गए हैं और इसमें बीटल रेड, फायर फ्लाई गोल्डन और बंबल बी यलो शामिल हैं। बाइक के इंजन, टायर, अलॉय व्हील और चेन कवर को भी ब्लैक थीम दिया गया है, जो कि इसके लुक को शानदार बनाते हैं।

बाइक के साथ हीरो स्प्लेंडर प्लस के 3डी लोगो को भी लगाया गया है और ब्लैक एक्सेंट को खरीदने के लिए ग्राहकों को 899 रुपये की अतरिक्त राशि देनी होगी, जबकि 3डी लोगो, ग्राफिक्स स्टीकर और रिम टेप के साथ पूरे एक्सेंट किट को खरीदने के लिए 1,399 रुपये अतिरिक्त राशि खर्च करना पड़ सकता है।

इस बारे में कंपनी कहना है कि स्प्लेंडर प्लस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है और इस फेस्टिव सीजन को अट्रैक्टिव बनाने के लिए ब्लैक एडिशन को पेश किया गया है। यह बाइक कंपनी के सभी आधिकारिक शोरूम पर उपलब्ध है और इसे बिना ग्राफिक्स के भी ब्लैक एडिशन बाइक को खरीद सकते हैं।

बाइक के मैकेनिकल डिपार्टमेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसे पावर देने 100 सीसी का इंजन मिला है जो 7.91 बीएचपी की पॉवर व 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक 4-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ी है। स्प्लेंडर प्लस में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ कंपनी ने ‘एक्ससेंस’ टैक्नोलॉजी मिला है।

हीरो मोटोकॉर्प ने स्पलेंडर प्लस के ब्लैक एडिशन के अलावा प्लेजर प्लस और मेस्ट्रो एज को भी ब्लैक एडिशन में लॉन्च किया है। हीरो प्लेजर प्लस और मेस्ट्रो एज को ब्लैक ग्राफिक और टोन अपडेट देकर ब्लैक एडिशन में लाया गया है। हालांकि, स्कूटरों के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।