हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

hero splendor i smart

हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 को 113.2 सीसी एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर ओएचसी इंजन मिला है, जो 9 बीएचपी की पावर और 9.89 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है

हीरो मोटोक़ॉर्प बिक्री के लिहाज से केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनियों में से एक है। कंपनी के पोर्टफोलिय़ो में शामिल स्पलेंडर सीरीज भारत की सबसे लोकप्रिय दोपहिया ब्रांड में से एक है, जो बिक्री के मामले में भी नंबर 1 है। कंपनी इस सीरीज के तहत 100 सीसी वाली स्पलेंडर प्लस, 110 सीसी वाली आईस्मार्ट 110 और 125 सीसी रेंज में सुपर स्पलेंडर सहित तीन मॉडलों की बिक्री करती है।

हालांकि हम यहाँ आपको 110 सीसी रेंज में आने वाली हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि स्पलेंडर सीरीज की दूसरी सबसे प्रमुख पेशकश है। यह एंट्री लेवल की कम्यूटर मोटरसाइकिल भारत की सबसे खूबसूरत दिखने वाली मोटरसाइकिलों में से भी एक है, जिसे ग्रामीण और शहरी खरीददारों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। यह अपने शानदार पऱफार्मेंस और माइलेज के कारण भी काफी लोकप्रिय है।

हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 का लॉन्च

भारत में स्पलेंडर सीरीज साल 2001 से ही अस्तित्व में है, लेकिन 2014 में होंडा के हीरो से अलग होने के बाद इस सीरीज को नई पहचान मिली। हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 मोटरसाइकिल वर्तमान में भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों को पूरा करती है, जो कि भारत की पहली बीएस6 मोटरसाइकिल भी है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस मोटरसाइकिल के बीएस6 वर्जन को अक्टूबर 2019 में लॉन्च किया था।hero splendor i smart-2

हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 की कीमत

खरीददारों के लिए हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 डिस्क और ड्रम के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत ड्रम ब्रेक के लिए 67,250 रुपए और डिस्क वेरिएंट के लिए 69,450 रुपए (एक्स-शोरूम) है।

हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 को पावर देने के लिए 113.2 सीसी एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर ओएचसी इंजन दिया गया है, जो कि 7500 आरपीएम पर 9 बीएचपी की पावर और  5500 आरपीएम पर 9.89 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इस इंजन को 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। आईस्मार्ट 110 में वेट मल्टी प्लेट क्लच लगा है और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 9.5 लीटर है। यह मोटरसाइकिल एडवांस फ्यूल इंजेक्शन और हीरो की एक्ससेंस टेक्नोलॉजी से लैस की गई है, जो कि फ्यूल की बचत कर ज्यादा माइलेज देने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 70 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

hero splendor i smart

हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 का आकार

हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 को ट्यूबूलर डायमंड फ्रेम पर विकसित किया गया है और इसका कुल वजन 117 किलो है। बाइक 2,048 मिमी लंबी, 726 मिमी चौड़ी और 1,110 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 1270 मिमी और सीट की ऊंचाई 799 मिमी है। वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है।

हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 स्प्लेंडर रेंज की खूबसूरत डिजाइन और नए स्टाइल के साथ आने वाली मोटरसाइकिल है। इसके सामने के हिस्से में नए डिजाइन के हेडलैंप, बॉडी के रंग के रियर व्यू मिरर तथा बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें डुअल टोन बॉडी ग्राफिक्स व मफलर तथा बॉडी पैनल दिए गए हैं, जबकि रियर में स्प्लिट ग्रैब रेल व स्लिक टेल लाइट दिया गया है। इसका पाँच स्पोक अलॉय व्हील इसे काफी आकर्षक बनाता है। इस मोटरसाइकिल को ब्लू, रेड और ग्रे के साथ तीन कलर विकल्प में बेचा जाता है।

hero splendor ismart

फीचर के रूप में हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 को आई3एस टेक्नोलॉजी, डिजिटल स्पीडोमीटर, एनालॉग टैकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल फ्यूल गॉज, एनालॉग व डिजिटल कंसोल, पास स्विच आदि मिलते हैं, जबकि हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टाइप टेललाइट व टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेल लाइट्स, लो फ्यूल इंडिकेटर भी पैकेज का हिस्सा है।

हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

मोटरसाइकिल को दोनों सिरों पर 18 इंच के अलॉय व्हील मिले हैं, जो कि ट्यूबलेस टायर पर सवारी करते हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक और 130 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया गया है, जबकि रियर में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक मिलता है। सस्पेंशन ड्यूटी को फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर्स और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

hero-splendor-i-smart-3.jpg

हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 के प्रतिद्वंदी

भारत में हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 का मुकाबला होंडा लीवो, टीवीएस स्पोर्ट, बजाज प्लैटिना 110 एच-गियर, होंडा सीडी 110 ड्रीम और हीरो पैशन प्रो जैसी मोटरसाइकिलों से है।