Hero Xtreme 160R की पहले महीने में 6,639 यूनिट की हुई बिक्री

Hero Xtreme 160R2

हीरो एक्सट्रीम 160R को कुछ ही महीने पहले लॉन्च किय़ा गया है और बाजार में यह अपना प्रभाव डालने में सफल रही है, यह बाइक 1.R कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने जून 2020 के अंत में अपनी आल न्यू हीरो एक्सट्रीम 160R (Hero Xtreme 160R) को लॉन्च किया था। यह नई बाइक अपने शानदार स्टाइल और डिजाइन के मामले में कंपनी के पूरे पोर्टफोलियों और अपने बड़े एक्सट्रीम 200आर (Xtreme 200R) से अलग है।

भारत में इस बाइक का मुकाबला मुख्य रूप से टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी (TVS Apache RTR 160 4V) से है। हीरो ने इस बाइक की कीमत 99,950 (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तय की है और 160 सीसी स्पोर्टी मोटरसाइकिल सेगमेंट में यह सबसे सस्ती बाइक भी है। इसके डुअल-डिस्क वर्जन की कीमत 1.03 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए है।

जुलाई 2020 के महीने में हीरो ने कुल मिलाकर 5,06,946 यूनिट्स की बिक्री की है और होंडा को लगभग 40 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ हराया है। कंपनी ने जुलाई में Xtreme रेंज की कुल 6,639 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि Xpulse 200 की 1,475 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री हुई है।

Hero Xtreme 160 R1

दूसरी ओर सुजुकी गिक्सर (Suzuki Gixxer) ने 2019 में इसी महीने में 3,612 यूनिट की बिक्री की थी, जबकि इस साल केवल 2,162 यूनिट की बिक्री हुई है। इसी तरह होंडा एक्स-ब्लेड (Honda X-Blade) की पिछले महीने 3,320 यूनिट रजिस्टर्ड हुई है। इस बाइक की बिक्री में 16 प्रतिशत का उछाल आया है, क्योंकि पिछले साल यह आंकड़ा 2,858 यूनिट का था।

इस तरह देखा जाए तो Xtreme 160R, 200R और 200S के साथ Xtreme रेंज बिक्री के मामले में जुलाई 2020 में सबसे ऊपर रही है और घरेलू बाजार में पहले महीने में Xtreme 160R ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बाइक को साल की शुरूआत में नई पैशन प्रो और ग्लैमर के साथ हीरो वर्ल्ड 2020 इवेंट में प्रदर्शित किया गया था।

Hero Xtreme 160R1

पावर देने के लिए 1.R कॉन्सेप्ट पर बेस्ड Xtreme 160R को 160 cc वाले सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिला है। यह इंजन 15 बीएचपी की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। हालांकि ये आउटपुट अपाचे आरटीआर 160 4V से थोड़ा कम है, लेकिन प्रदर्शन के मामले में यह कम नहीं है।

ग्राहकों के लिए यह मोटरसाइकिल पर्ल सिल्वर व्हाइट, वाइब्रेंट ब्लू और स्पोर्ट्स रेड कलर स्कीम में उपलब्ध है और फ्रंट डिस्क और ड्यूल डिस्क दोनों ही वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम दिया गया है। इसके अन्य विशेषताओं में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एलईडी हेडलैंप, स्विच के साथ एलईडी टर्न इंडीकेटर, एलईडी टेल लैंप, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ शामिल हैं।