जून 2020 में Hero MotoCorp ने बेचे 4.5 लाख टू-व्हीलर्स

Hero Splendor

जून 2020 में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है और ग्रामीण इलाकों में टू-व्हीलर्स की मांग काफी बढ़ी है

हेल्थ क्राइसिस के बीच अब भारतीय ऑटो उद्योग रफ्तार पकड़ने लगा है और मई 2020 की तुलना में जून 2020 की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है। इसी कड़ी में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने जून 2020 में चार गुना बिक्री की वृद्धि दर्ज की है, जो कि मई 2020 की तुलना में ज्यादा है।

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने जून 2020 में घरेलू बाजार में 450,744 यूनिट से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जबकि मई 2020 में यह आकड़ा 112,682 यूनिट्स का था, जो कि पिछले महीने से चार गुना ज्यादा है। वहीं अगर जून, 2019 से तुलना की जाए तो कंपनी की बिक्री में 26.86 फीसद की गिरावट देखी गई है। कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि में 616,256 यूनिट्स की बिक्री की थी।

कंपनी का कहना है कि दरअसल बंद के बीच इतनी बिक्री हीरो प्लांट ऑपरेशंस, सप्लाई चेन और स्ट्रेटेजिक सोर्सिंग टीमों द्वारा किए गए प्रयासों के जरिए यह संभव हो पाया है और इस मुश्किल घड़ी में भी सारी चीजें समय पर तैयार करने में सफल हुई है।

Hero Super Splendor

कंपनी ने कहा है कि बिक्री में यह बढ़ोतरी ग्रामीण और सेमी अर्बन बाजारों में देखी गई है, जहां पर सरकार द्वारा दिए गए विभिन्न पैकेजों से फायदा देखने को मिला है। हीरो मोटोकॉर्प का मानना है कि सामान्य मानसून, रबी की बेहतरीन फसल का आना और त्योहारी सीजन के आने के चलते खरीददारी की भावना में तेजी बनी रहेगी।

कंपनी ने इस वित्त वर्ष (2020) की पहली तिमाही में कुल मिलाकर 563,426 मोटरसाइकिल और स्कूटर की यूनिट बेचने में सफल रही है और अपने 8 प्लांट में प्रोडक्शन में ग्रोथ देखी है। इनमें से 6 भारत में हैं और दो ग्लोबल हैं। हीरो के लगभग 95 फीसदी डीलरशिप शुरू हो चुकी है , जिसके चलते बिक्री में भी काफी मदद मिली है।

Hero Xtreme 160 R1

कंपनी अब अपने टू-व्हीलर को ऑनलाइन नए eShop प्लेटफॉर्म पर भी बेच रही है और हाल ही में ने अपनी नई बाइक हीरो एक्सट्रीम 160 आर (Hero Xtreme 160R) को भी लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 99,950 (सिंगल चैनल ABS के साथ फ्रंट डिस्क) से लेकर 1,03,500 (सिंगल चैनल ABS के साथ डबल डिस्क) तक है।