भारत में Hero Pleasure Plus Platinum हुई लॉन्च, कीमत 60,950 रूपए

Hero Pleasure Platinum Plus-2

भारत में हीरो प्लेजर प्लस स्कूटर को अब एक नए प्लेटिनम ट्रिम में पेश किया गया है, जो प्लेजर प्लस का सबसे महंगा वेरिएंट है

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने इस फेस्टिव सीजन को खास बनाने के लिए अपने स्कूटर हीरो प्लेजर प्लस (Hero Pleasure Plus) के एक स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है, जिसे हीरो प्लेजर प्लस प्लेटिनम (Hero Pleasure Plus Platinum) का नाम दिया गया है। इस स्पेशल एडिशन की कीमत 60,950 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

कंपनी ने Pleasure Plus Platinum स्कूटर को नये मैट ब्लैक कलर स्कीम में लॉन्च किया गया है और इसमें मैट ब्लैक कलर थीम के साथ ब्राउन इनर पैनल्स दिए गए हैं जो इस स्कूटर को बेहतरीन लुक देते हैं। क्रोम इसकी स्पोर्टी अपील को बढ़ाता है और इसके फ्रंट एप्रन रिम्स, साइलेंसर पर हीट शील्ड और रियर व्यू मिरर पर देखा जा सकता है। इसी तरह की रंग योजना इसके हैंडलबार ग्रिप्स और सीट बैक रेस्ट तक जारी है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें रेग्यूलर एडिशन पर उपलब्ध सभी सुविधाएं हैं, जिसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी अंडर-सीट स्टोरेज लाइटिंग, साइड स्टैंड इंडिकेटर और ट्यूबलेस टायर के साथ लगे अलॉय व्हील इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम आदि शामिल है।

hero pleasure platinum black edition

पावर की बात करें तो हीरो प्लेजर प्लस प्लैटिनम ब्लैक एडिशन को रेग्यूलर मॉडल का 110 सीसी वाला एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन प्राप्त हुआ है, जो कि 7,000 आरपीएम पर 8 एचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.7 का एनएम टॉर्क प्रदान करता है। यह इंजन अपने बीएस4 मॉडल की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक माइलेज प्रदान करता है।

हीरो प्लेजर प्लस प्लैटिनम एडिशन की लॉन्च पर हीरो मोटोकॉर्प के हेड (सेल्स एंड आफ्टरसेल्स) नवीन चौहान ने कहा है कि प्रतिष्ठित प्लेजर ब्रांड ग्राहकों के साथ एक मजबूत जुड़ाव रखता है और अपने बढ़िया डिज़ाइन एलिमेंट के साथ नया प्लेजर+ प्लेटिनम निश्चित रूप से हमारे स्कूटर पोर्टफोलियो को मजबूत करने और स्टाइल के साथ राइडिंग कम्फर्ट का सही संयोजन प्रदान करने वाला है।

हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2020 के लिए अच्छी मासिक बिक्री की घोषणा की है। पिछले महीने की बिक्री 16.9 प्रतिशत बढ़कर 7,15,718 यूनिट्स हो गई, जो पिछले वर्ष के इसी महीने में 6,12,204 यूनिट्स थी।