Hero Xtreme 160R, Splendor Plus और Passion Pro 100 Million Edition हुई लॉन्च

Hero Xtreme 160R Limited edition

नियमित वेरिएंट की तुलना में 100 मिलियन एडिशन में मुख्य बदलाव ड्यूल-टोन कलर स्कीम है

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motorcorp) ने भारत में 100 मिलियन यूनिट के उत्पादन का आकड़ा पार करने के बाद अपने कई प्रमुख और टॉप सेलिंग मॉडलों के स्पेशल एडिशन (Hero 100 Million Edition) को पेश किया है और आने वाले दिनों में और भी मॉडलों को पेश करने करने योजना बना रही है। इन स्पेशल मॉडलो को कई कॉस्मेटिक अपडेट मिल रहे हैं, जबकि इंजन या इनके लुक्स में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।

इसके अलावा वॉल्यूम के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी हीरो एक्सपल्स 200टी (Hero Xpulse 200T) डुअल-परपज मोटरसाइकिल को भी अपडेट करके पेश करने का कार्य किया है, जिसकी कीमत 1.12 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तय की गई है। इस मोटरसाइकिल के लुक में कोई बदलाव नहीं है, लेकिन इंजन को बीएस6 में अपडेट किया गया है।

100 मिलियन एडिशन के तहत हीरो मोटोकॉर्प ने जिस सबसे पहले मॉडल को पेश किया है, वो हीरो एक्सट्रीम 160 आर (Hero Xtreme 160R) है। 160आर 100 मिलियन स्पेशल एडिशन 1,08,750 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए की कीमत के साथ पेश किया गया है, जिसे एक स्पेशल व्हाइट और रेड कलर की पोशाक मिलती है। इसके अलावा बाइक में अन्य कोई विजुअल अपडेट नहीं किया गया है।

Hero Splendor

हीरो एक्सट्रीम 160आर का 100 मिलियन एडिशन को एलईडी हेडलैम्प्स, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ के साथ आगे बढ़ाया गया है और इसे पावर देने के लिए 163 सीसी वाला एयर-कूल्ड इंजन मिला है, जो कि 15 hp की पावर और 14 Nm के टॉर्क को जेनरेट करता है।

इसी तरह हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) और हीरो पैसन प्रो (Hero Passion Pro) 100 मिलियन एडिशन भी विशेष रूप से रेड और व्हाइट पेंट जॉब के साथ पेश किए गए हैं। स्प्लेंडर प्लस का स्पेशल एडिशन 67,095 की कीमत के साथ सिंगल एडिशन में उपलब्ध है जबकि पैशन प्रो को डिस्क (69,200 रूपए) और ड्रम (71,400 रूपए) के दो वेरिएंट में पेश किया गया है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं।

Hero Passion Pro Limited edition

मोटरसाइकिलों के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं है और हीरो स्प्लेंडर प्लस को पावर देने के लिए 97.2 सीसी एयर-कूल्ड इंजन मिला है जो कि 7.9 hp की पावर और 8.05 Nm का टार्क विकसित करता है, जबकि पैशन प्रो का 113 सीसी एयर-कूल्ड यूनिट 9 एचपी की पावर और 9.89 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। दोनों मोटरसाइकिलों में 4-स्पीड ट्रांसमिशन लगाया गया है।

बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प आने वाले दिनों ग्लैमर (Glamour), डेस्टिनी 125 (Destini 125) और मेस्ट्रो एज (Maestro Edge) के 100 मिलियन एडिशन को भी लॉन्च करेगी, जबकि कंपनी बाजार की रणनीति के तहत हर साल 10 नए उत्पादों को पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी आने वाले सालों में भारत में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को भी पेश कर सकती है।