जनवरी 2021 में Hero Passion की बिक्री में हुई 60 प्रतिशत की वृद्धि

Hero Passion Pro

हीरो पैशन प्रो जनवरी 2021 में भारतीय बाजार में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो मोटरसाइकिल रही, जिसकी जनवरी में 43,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई है

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता है और जहाँ तक इसकी ​​बिक्री का संबंध है, तो इस घरेलू वाहन निर्माता कंपनी ने जनवरी 2021 में 4.67 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री करके अपनी स्थिति बरकरार रखी है। जनवरी 2021 में हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro) की बिक्री में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है।

हीरो ने जनवरी 2021 में इस बाइक की कुल 43,162 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में इसकी 26,905 यूनिट की बिक्री हुई थी। इसका मतलब है कि इस कम्यूटर मोटरसाइकिल की बिक्री में सालाना आधार पर 60 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

वर्तमान में हीरो अपने पैशन प्रो को दो वेरिएंट में बेचती है जिसमे डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक शामिल है, जिसकी कीमत क्रमशः 69,600 रुपये और 67,400 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है, जबकि यह खरीददारों के लिए कुल पाँच पेंट स्कीमों में उपलब्ध है, जिसमें टेक्नो ब्लू, हैवी ग्रे मेटैलिक, मून येलो, स्पोर्ट्स रेड और साथ ही ग्लेज़ ब्लैक शामिल है।

Hero Passion Pro

इसके अलावा प्रस्ताव पर एक स्पेशल 100 मिलियन लिमिटेड एडिशन वर्जन है, जो केवल एक मैरूनिश कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। बाइक को एक डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है और फ्रंट में कन्वेंशनल फोर्क और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स दिया गया है।

ब्रेकिंग को स्टैंडर्ड के रूप में 130 मिमी फ्रंट और 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक द्वारा कंट्रोल किया जाता है, जबकि एक वैकल्पिक 240 मिमी डिस्क ब्रेक भी पैकेज का हिस्सा है। बाइक में 10-लीटर ईंधन टैंक की क्षमता है और इसका कुल वजन 117 किलोग्राम (118 किलोग्राम डिस्क) है। फीचर्स के रूप में इसे हीरो की ऑटो सेल तकनीक, i3S स्टॉप-स्टार्ट टेक, हैलोजन हेडलैंप, डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मस्कुलर टैंक और मफलर कवर आदि मिलते हैं।

Hero Passion Pro

मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 113 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिला है जो कि 7500 आरपीएम पर 9.15 पीएस की अधिकतम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.89 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। भारत में हीरो पैशन प्रो का मुकाबला होंडा सीडी 110 ड्रीम, टीवीएस स्टार सिटी प्लस जैसी कम्यूटर बाइक्स के साथ है।