हीरो ऑप्टिमा HX इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिला क्रूज़ कंट्रोल

Hero-Optima-HX-2.jpg

हीरो ऑप्टिमा एचएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी पैक एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 82 किमी की रेंज देने में सक्षम है और यह 42 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है

हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्टिमा एचएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट किया है। दरअसल कंपनी ने अब स्कूटर को क्रूज कंट्रोल फीचर दिया है। भारत में हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एचएक्स की कीमत अब 55,580 रुपए (एक्स-शोरूम, फेम-2 सब्सिडी के साथ) हो गई है और यह बिक्री के लिए कंपनी के डीलरशिप पर उपलब्ध है।

हीरो ऑप्टिमा एचएक्स को मिले क्रूज कंट्रोल फीचर से राइडर्स को एक्टिवेशन बटन दबाकर मनचाही गति बनाए रखने में मदद मिलेगी, जो कि राइडिंग के दौरान किसी भी असुविधा को खत्म करने में मदद करेगी। एक बार सक्रिय हो जाने पर ऑप्टिमा एचएक्स स्कूटर का स्पीडोमीटर क्रूज कंट्रोल को प्रतिबिंबित करेगा और इसे ब्रेक या घुमाकर निष्क्रिय किया जा सकता है।

हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने इस अवसर पर कहा है कि क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं आमतौर पर ज्यादा रेंज वाली बाइक को मिलती है, लेकिन हम इसे अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ पेश कर रहे हैं, जो कि आरामदायक यात्रा के लिए उठाया गया एक छोटा कदम है। यह सुरक्षित और सुविधाजनक भी है।Hero Optima HX-3हीरो ऑप्टिमा एचएक्स को 1200-वाट इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया गया है, जो कि 51.2V / 30Ah पोर्टेबल बैटरी के साथ मिलकर कार्य करता है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी पैक एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 82 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इस बैटरी पैक को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और यह शहर में 42 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है।

फीचर्स के रूप में हीरो ऑप्टिमा एचएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को एप्रन-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स, यूएसबी पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 12-इंच के अलॉय व्हील्स, रिमोट लॉक, एलईडी हेडलाइट और एंटी-थेफ्ट अलार्म आदि दिया गया है, जबकि इसमें स्टेप-अप सीट और सिंगल-पीस पिलियन ग्रैब रेल भी है।Hero Optima HXहीरो इलेक्ट्रिक अपने नई जेनरेशन के लो-स्पीड, सिटी स्पीड और हाई-स्पीड वाहनों के निर्माण के लिए आरएंडडी फैसिलिटी का विस्तार करने पर भी काम कर रही है। कंपनी अपने कनेक्टेड इलेक्ट्रिक वाहनों को भविष्य की रेंज के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), ऊर्जा दक्षता, कनेक्टिविटी और यूजर-इंटरफेस पर ध्यान केंद्रित कर रही है।