Hero MotoCorp ने की Passion Pro की कीमतों में मामूली वृद्धि

Hero Passion Pro

हीरो पैशन प्रो को इस साल की शुरूआत में देश में लॉन्च किया गया था और अब इसकी कीमत बढ़ाई है, जो कि दूसरी बार वृद्धि है

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने इस साल की शुरूआत में अपनी लोकप्रिय कम्यूटर बाइक हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro) को लॉन्च किया था। यह बाइक कंपनी की सेल्स वॉल्यूम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बीएस6 एडिशन में लॉन्च होने के बाद यह बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इस बाइक की उपलब्धता में वास्तव में देरी हुई है।

हीरो मोटोकॉर्प ने अब इस बाइक की कीमत को एक बार फिर से बढ़ा दिया है, जो कि मामूली है। दरअसल पैशन प्रो की कीमत में केवल 760 रुपये का इजाफा किया है। इस कीमतों में वृद्धि के बाद पैशन के ड्रम वेरियंट की कीमत 66,500 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरियंट की कीमत 68,700 रुपये हो गई है।

आपको बता दे कि लॉन्चिंग के बाद से नई पैशन प्रो के दाम में यह दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है और यह केवल 750 रुपये था। हालांकि कीमतों में वृद्धि किस वजह से की गई है, कंपनी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से बाइक की कीमत में इजाफा हुआ है।

बता दें कि नई पैशन प्रो के बीएस6 एडिशन को भारत में फरवरी में लॉन्च किया गया था और इसका लुक आउटगोइंग मॉडल के मुकाबले बहुत अलग है। बाइक को 4 नए कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं, जबकि इसमें रिवाइज्ड हेडलैम्प, नया H-पैटर्न टेललैम्प और ब्लैक अलॉय व्हील देखे जा सकते हैं।

अपडेटेड हीरो पैशन प्रो को कंपनी के नए डायमंड फ्रेम पर विकसित किया गया है, जिसकी वजह से इसका वजन (कर्ब वेट) कम हो गया है। वजन कम होने की वजह से यह बेहतर परफॉर्मेंस और ज्यादा माइलेज देती है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन में भारत में 14 लाख बाइक की बिक्री की है, जिसमें नई पैशन ने भी स्पलेंडर और एचएफ डीलक्स के बाद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

पावर देने के लिए नई हीरो पैशन प्रो को नया 110 cc वाला सिंगल-सिलिंडर इंजन मिला है, जो कि 7,500 rpm पर 9.02 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 9.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। हीरो का कहना है कि पुराने मॉडल के मुकाबले अपडेटेड पैशन प्रो में 9 पर्सेंट ज्यादा पावर और 22 पर्सेंट ज्यादा टॉर्क देता है।