हीरो मोटोकॉर्प के दोपहिया वाहन 2,350 रूपए तक हुए महंगे – एक्सट्रीम से मेस्ट्रो एज तक

hero-xpulse-200-4.jpg

हीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर रेंज की कीमतें 1,450 रूपए और मोटरसाइकिल रेंज की कीमतें 2,350 रूपए तक बढ़ गई हैं, जो कि 20 सितंबर 2021 से लागू है

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में इनपुट लागतों का हवाला देते हुए अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की थी और अब उसकी सूची आ गई है। ये सभी कीमतें 20 सितंबर 2021 से लागू हैं। हीरो एक्सपल्स 200 की कीमत अब तक 1,20,800 रुपए थी, लेकिन यह बढ़कर अब 1,23,150 रुपए (एक्स शोरूम, नई दिल्ली) हो गई है। इस तरह देश की यह सबसे सस्ती एडवेंचर-टूरिंग मोटरसाइकिल 2,350 रुपए महंगी हो गई है।

इसी तरह एक्सपल्स 200टी को भी 2,350 रुपए की बढ़ोतरी मिली है, जो कि 1,18,300 रूपए से बढ़कर अब 1,20,650 रुपए हो गई है। विशेष रूप से अप्रैल 2021 के बाद से दोनों मोटरसाइकिलों में यह तीसरी बढ़ोतरी है। कीमतों में बदलाव के अलावा इन दोनों मोटरसाइकिलों में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हीरो मोटोक़ॉर्प ने अपने एक्सट्रीम 160आर की कीमतें भी बढाई है, जो कि उपर दोनों मॉडल की तरह 2,350 रुपए महंगी हो गई है। इस तरह खरीददारों के लिए अब एक्सट्रीम 160आर डिस्क वेरिएंट 1,11,610 रुपए, एक्सट्रीम 160आर डबल डिस्क वेरिएंट 1,14,660 रुपए और 100 मिलियन एडिशन 1,16,460 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।HERO XTREME 160R-6हीरो मोटोकॉर्प ने मोटरसाइकिल के साथ स्कूटर रेंज की कीमतों को भी अपडेट किया है। खरीददारों के लिए मेस्ट्रो एज 125 अलॉय ड्रम वेरिएंट अब 73,450 रुपए उपलब्ध है, जो कि पहले 72,250 रुपए में उपलब्ध था। इसी तरह अलॉय डिस्क वेरिएंट अब 77,900 रुपए, अलॉय डिस्क प्रिज्मेटिक वेरिएंट 77,900 रुपए, अलॉय डिस्क प्रिज्मेटिक प्लस कनेक्टेड 81,900 रुपए में उपलब्ध है।

इसके अलावा मेट्रो एज 125 अलॉय ड्रम की कीमत भी अब 71,850 रुपए से बढ़कर 73,200 रुपए, अलॉय डिस्क की कीमत 74,050 रूपए से बढ़कर 75,450 रुपए और अलॉय डिस्क स्टील्थ 75,350 रुपये से बढ़कर 76,750 रुपए हो गई है। वहीं  डेस्टिनी 125 स्टील ड्रम वेरिएंट 69,500 रुपए से बढ़कर 70,400 रुपए, अलॉय ड्रम वीएक्स 72,950 रुपए से बढ़कर 73,950 रुपए, 100 मिलियन अब 75,500 रुपए और अलॉय ड्रम वीएक्स प्लैटिनम अब 75,900 रुपए में उपलब्ध है।

hero-destini-125हीरो ने अपने मेस्ट्रो एज 110 की भी कीमतें बढ़ाई हैं, जो कि बेस वेरिएंट के लिए 64,250 रुपए से बढ़कर 65,900 रुपए और 100 मिलियन एडिशन अब 67,250 रुपए से बढ़कर 68,599 रुपए हो गई है। इसी तरह प्लेजर प्लस स्टील ड्रम एलएक्स वेरिएंट 60,500 रुपए से बढ़कर 61,900 रुपए, अलॉय ड्रम वीएक्स वेरिएंट 62,850 रुपए से बढ़कर 64,200 रुपए और अलॉय ड्रम जेडएक्स वेरिएंट 64,950 रुपए से बढ़कर 66,400 रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) हो गई है।