हीरो मोटॉकॉर्प भारत में मार्च 2022 तक लॉन्च करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero Electric Scooter

हीरो भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका मुकाबला ओला एस1, टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक आदि से होगा

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटॉकॉर्प ने इस साल की शुरुआत में ताइवान के गोगोरो के साथ साझेदारी की थी और कंपनी ने देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट के विस्तार को देखते हुए देश में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की योजना बनाई है। खबरों की मानें तो देश में हीरो के पहले पूर्ण इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्च 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।

बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने अपने 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के टीजर को जारी किया था, जिससे यह भी संकेत मिलता है कि देश में कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर गंभीर है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण ब्रांड के आंध्र प्रदेश के चित्तूर प्लांट में किया जाएगा।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि चित्तूर प्लांट में कंपनी का बैटरी पैक निर्माण व टेस्टिंग, व्हीकल एंड लाइन टेस्ट (ईओएल) और वाहन असेंबली यूनिट है। हीरो ने यह भी कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहन परियोजना अपने उन्नत चरण में है और हीरो एथर एनर्जी में निवेश करने से लेकर अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपनी सारी सीख का इस्तेमाल करेगी।Hero Electric Scooterइस साल की शुरुआत में हीरो ने मुख्य रूप से बैटरी स्वैपिंग तकनीक के लिए ताइवान स्थित गोगोरो इलेक्ट्रिक के साथ एक रणनीतिक साझेदारी भी की है, जिससे इस बात की भी बहुत ज्यादा संभावना है कि हम हीरो स्कूटर में इन दोनों कंपनियों का कुछ प्रभाव पाएंगे और यह बैटरी की उपलब्धता को भी सरल बनाने में मदद करेगी।

हालांकि हीरो के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वह अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए और प्रीमियम स्कूटरों की विरासत से अलग कैसे बनाएगा, क्योंकि हाल ही में हमने देश में इस सेगमेंट में कुछ नए निर्माताओं को प्रवेश करते हुए देखा है। जिसमें प्रमुख रूप से ओला एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक, सिंपल वन और बजाज चेतक आदि शामिल रहे हैं।Gogoro Viva-2इतना ही नहीं देश में सुजुकी भी अपने बर्गमैन इलेक्ट्रिक के साथ प्रवेश की योजना बना रही है, जबकि होंडा भी इस सेगमेंट में प्रवेश करने की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में यह यह देखना दिलचस्प होगा कि हीरो इलेक्ट्रिक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को इन प्रतिद्वंदियों के खिलाफ कैसे स्लॉट करती है। हालांकि अभी तक आगामी हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन व रेंज की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें बेहतर बैटरी पैक होगा, जो कि एक बार चार्ज होने पर अच्छी रेंज देने में सक्षम होगी।

इसमें आईक्यू सिस्टम स्मार्ट कीकार्ड, पॉलीप्रोपाइलीन बॉडी पैनल, एलईडी हेडलैंप, फिक्स्ड स्टेप बार, बैकलाइट के साथ सिंगल कलर एलसीडी नेगेटिव डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डायनेमिक थर्मल मैनेजमेंट, डुअल हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल सकते हैं।