हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में स्प्लेंडर प्लस Xtec वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है, जिसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर्स मिले हैं
भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रेंज को एक और नया वेरिएंट मिल गया है। हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में स्प्लेंडर प्लस Xtec वेरिएंट को लॉन्च किया है, जिसकी 72,900 रूपए है। इस नए मॉडल में मौजूदा मॉडल के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक अपडेट है और इसे कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं।
स्प्लेंडर प्लस Xtec वेरिएंट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुल डिजिटल मीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, आरटीएमआई (रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर), लो फ्यूल इंडिकेटर, एलईडी हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैंप (एचआईपीएल) और एक्सक्लूसिव ग्राफिक्स जैसी सुविधाओं से भरपूर है। हालाँकि इसके स्पेक्स और मूल डिजाइन में ज्यादा अंतर नहीं है।
इस अवसर पर हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफिसर रंजीवजीत सिंह ने कहा कि हीरो स्प्लेंडर दशकों से ट्रेंड सेटर रहा है। यह मोटरसाइकिल अपने विश्वास, शैली, प्रदर्शन और आराम सुविधाओं की बढ़ी हुई रेंज के साथ ग्राहकों की एक विविध श्रेणी को प्रभावित कर रही है। हमें यकीन है कि हीरो स्प्लेंडर+ एक्सटेक तकनीक और विजुअल स्टाइल दोनों के मामले में एक बार फिर एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा और आराम और सुरक्षा के ब्रांड के वादे को पूरा करेगा।
2022 स्प्लेंडर एक्सटेक को कुछ नए रंग विकल्पों के साथ-साथ कुछ फंकी बॉडी ग्राफिक्स हासिल हुए हैं और यह र्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवस ब्लैक, टॉरनेडो ग्रे और पर्ल व्हाइट के साथ 4 कलर विकल्प में उपलब्ध है। Xtec रेंज कई प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें ब्लूटूथ के साथ सक्षम एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम, नोटिफिकेशन अलर्ट, मौसम अपडेट, एक साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फ़ंक्शन और एक USB चार्जर शामिल हैं।
इसका ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेगमेंट-फर्स्ट फुल डिजिटल मीटर के साथराइडर को अधिकतम कार्यक्षमता और जानकारी प्रदान करता है। वहीं फुली डिजिटल डिस्प्ले व्यावहारिक और उपयोगकर्ता के अनुकूल कार्य प्रदान करता है, जिसमें इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट, नए संदेश अलर्ट, आरटीएमआई (रीयल टाइम माइलेज इंडिकेटर) और कम ईंधन संकेतक के साथ दो ट्रिप मीटर। इसमें एक एकीकृत यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है।हालाँकि हीरो स्पलेंडर Xtec वेरिएंट का पावरट्रेन अपरिवर्तित है और यह रेग्लयूर मॉडल की तरह 97.2 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होता रहेगा। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 8.02 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 न्यूटन मीटर का ट़ॉर्क विकसित करता है। इसे 4-स्पीड सिक्वेंशनल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है।
मोटरसाइकिल को एक किक-स्टार्टर के साथ-साथ एक सेल्फ-स्टार्ट सिस्टम स्टैंडर्ड के रूप में मिलता है, जबकि हीरो एक विकल्प के रूप में स्प्लेंडर प्लस पर i3S तकनीक (निष्क्रिय स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) भी प्रदान करता है। फिलहाल हीरो स्प्लेंडर प्लस भारत मुख्य रूप से 3 वेरिएंट में उपलब्ध है, जहां बेस वेरिएंट में ड्रम ब्रेक, सेल्फ स्टार्ट और अलॉय व्हील शामिल है, जिसकी कीमत 69,380 रूपए है, वहीं i3S वैरिएंट की कीमत 70,700 रूपए है। इसी प्रकार कि टॉप-स्पेक मैट शील्ड गोल्ड एडिशन’ की कीमत 71,700 रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) हैं।